scriptकृषि विधेयकों का विरोधः किसानों ने रेलवे ट्रैक पर गाड़े तम्बू, 25 को पंजाब की सड़कें जाम करेंगे | Farmers protest against agricultural bills in Punjab railways cancelle | Patrika News
जालंधर

कृषि विधेयकों का विरोधः किसानों ने रेलवे ट्रैक पर गाड़े तम्बू, 25 को पंजाब की सड़कें जाम करेंगे

भाजपा को छोड़ सभी राजनीतिक दल किसानों के साथ
अमृतसर से चलने वाली सभी 14 स्पेशल ट्रेनें रद्द की गईं

जालंधरSep 24, 2020 / 07:18 pm

Bhanu Pratap

kisan andolan

kisan andolan

चंडीगढ़। केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसानों में उबाल है। किसानों ने ट्रेनों के पहिए जाम कर दिए हैं। किसान रेल पटरियों पर तम्बू लगाकर बैठ गए हैं। वहीं पर सभा कर रहे हैं। इसे देखते हुए फिरोजपुर रेल मंडल ने अमृतसर से चलने वाली सभी 14 स्पेशल ट्रेनों को 24 सितंबर सुबह छह बजे से 26 सितंबर रात 12 बजे तक रद करने के आदेश जारी किए हैं।
आज सड़कें जाम, भाजपा को छोड़ सभी दल साथ

भारतीय किसान यूनियन ने 25 सितम्बर को पूरे पंजाब में सड़क मार्ग जाम किया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल ने भी जाम की घोषणा की है। इसकी तैयारी किसानों ने आज की। पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर पंजाब बंद का आह्वान किया। किसानों के साथ कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी भी है। राज्य की 31 किसान जत्थेबंदियों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी 25 को विभिन्न मार्गों पर धरना देगी। भाकियू के किसान नेता सतवंत सिंह ने बताया कि राज्यभर में आढ़ती मंडियों को बंद रखेंगे।
अमृतसर में तीन दिन तक रेलवे ट्रैक जाम

अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से किसान विरोधी बिल के खिलाफ रेल रोको आंदोलन आज से शुरू कर दिया गया है। अमृतसर जिले के गांव देवीदास पुरा में रेलवे ट्रैक पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह ने बताया कि किसानों की ओर से आज से शुरू किया गया। रेल रोको आंदोलन 26 सितंबर तक जारी रहेगा राज्य भर में अलग-अलग जगहों पर यह रेल किसानों की ओर से रुकी जा रही है 25 सितंबर के किसान भारत बंद को भी संगठन सफल बनाएगा।
रेलवे लाइनों पर धरना

बरनाला में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर तंबू गाड़ दिया और वहां धरने पर बैठ गए। पटियाला के नाभा में भी किसान रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में धरने पर बैठ गए हैं। संगरूर में भाकियू उगराहां सहित अन्य किसान संगठनों ने छाजली की रेलवे लाइन पर तीन दिवसीय पर धरना आरंभ किया। यह धरना 26 शाम तक जारी रहेगा। धरने पर महिला किसानों ने भी शिरकत की। गुरदासपुर में किसान मोर्चा (औलख) ने गुरदासपुर-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगाया। पूर्व सैनिकों और कलानौर में पंथक अकाली लहर ने पीएम मोदी का पुतला जलाया। दीनानगर में किसानों ने झंडा मार्च निकाला।
kisan andolan
अमृतसर से चलने वाली सभी ट्रेनें 26 सितंबर तक रद

रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से रेल एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिरोजपुर मंडल से चलने वाली 14 जोड़ी स्पेशल यात्री गाड़ियों में कुछ का रदीकरण एवं कुछ को आंशिक रूप से रद किया गया है। मालगाड़ियों का संचालन स्थिति के अनुसार किया जाएगा। उक्त फैसला डीआरएम राजेश अग्रवाल की तरफ से अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है।
रद ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 02053/02054 (अमृतसर-हरिद्वार) 25 एवं 26 सितंबर को रद रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 02425/02426 (नई दिल्ली-जम्मूतवी) 24, 25 एवं 26 सितंबर को रद रहेगी।

आंशिक रूप से रद ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 02903 (मुंबई सेंट्रल-अमृतसर) जो 24, 25 एवं 26 सितंबर को अमृतसर आने वाली है। उनमें 24 सितंबर को पहुंचने वाली गाड़ी लुधियाना तक ही लाई जाएगी, जबकि 25 एवं 26 सितंबर को यह गाड़ी अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 02904 जो 24, 25 एवं 26 सितंबर को अमृतसर के बदले अंबाला कैंट से चलेगी।
2. गाड़ी संख्या 02407 (न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर) जो 23 सितंबर को न्यू जलपाईगुडी से यात्रा प्रारंभ की है वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 02408 25 सितंबर को अमृतसर की बजाए अंबाला कैंट से चलेगी।
3. गाड़ी संख्या 02925 (बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर) जो 23, 24 एवं 25 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से यात्रा शुरू की है। वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 02926, 25 एवं 26 सितंबर को अमृतसर के बजाय अंबाला कैंट से चलेगी।
4. गाड़ी संख्या 02715 (हजूर साहेब नांदेड -अमृतसर) जो 23, 24 एवं 25 सितंबर को हजूर साहेब नांदेड से यात्रा शुरू की है अथवा करेगी। वह अमृतसर न जाकर पुरानी दिल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा पुरानी दिल्ली एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 02716 जो 25 एवं 26 सितंबर को अमृतसर की बजाय पुरानी दिल्ली से चलेगी।
5. गाड़ी संख्या 04673 (जयनगर-अमृतसर) जिसने 23 एवं 24 सितंबर को जयनगर से यात्रा शुरू की है। वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04674 25 सितंबर को अमृतसर की बजाय अंबाला कैंट से चलेगी |
6. गाड़ी संख्या 04649 (जयनगर-अमृतसर) जो 25 सितंबर को जयनगर से यात्रा शुरू करेगी वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04650 जो 26 सितंबर को अमृतसर की बजाय अंबाला कैंट से चलेगी |
7. गाड़ी संख्या 05933 (डिब्रूगढ़-अमृतसर) जिसने 22 सितंबर को डिब्रूगढ़ से यात्रा शुरू की है वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 03307 (धनबाद-फिरोजपुर कैंट) जिसने 22, 23 एवं 24 सितंबर को धनबाद से यात्रा शुरू की है / करेगी वह फिरोजपुर कैंट न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं फिरोजपुर कैंट के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 03308 जो 24, 25 एवं 26 सितंबर को फिरोजपुर कैंट के बजाय अंबाला कैंट से चलेगी |
9. गाड़ी संख्या 04653 (न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर) जो 25 सितंबर को न्यू जलपाईगुडी से यात्रा प्रारंभ करेगी वह अमृतसर न जाकर सहारनपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा सहारनपुर एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी।
10. गाड़ी संख्या 04651 (जयनगर-अमृतसर) जो 25 सितंबर को जयनगर से यात्रा शुरू करेगी वह अमृतसर न जाकर पुरानी दिल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा पुरानी दिल्ली एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04652 27 सितंबर को अमृतसर के बदले पुरानी दिल्ली से चलेगी।
kisan andolan
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो