scriptकेरल पुलिस ने जालंधर में बिशप से नौ घंटे की पूछताछ | Kerala Police questioned for 9 hours from bishap in Jalandhar | Patrika News

केरल पुलिस ने जालंधर में बिशप से नौ घंटे की पूछताछ

locationजालंधरPublished: Aug 14, 2018 02:58:10 pm

Submitted by:

Prateek

बिशप के खिलाफ एक नन ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था…

file photo

file photo

(चंडीगढ): केरल पुलिस टीम ने नन के बलात्‍कार की शिकायत के मामले में पंजाब के जालंधर धर्मप्रदेश के बिशप फ्रांको मुलक्कल से करीब नौ घंटे पूछताछ की है। केरल पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अभी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। वे मामले का वैज्ञानिक विश्लेषण करेंगे।


बिशप के खिलाफ एक नन ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। इस मामले की जांच के लिए केरल पुलिस की टीम चार दिन पहले जालंधर पहुंची थी। लेकिन पुलिस ने सोमवार को बिशप हाउस में प्रवेश किया था। बिशप फ्रांको मुलक्कल के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने वाली नन पहले जालंधर के मिशनरीज में ही कार्यरत थी। बाद में वह केरल चली गई और वहां बिशप के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया।

 

सोमवार रात करीब पौने आठ बजे जब बिशप अपने काफिले के साथ बिशप हाउस पहुंचे तो बिशप के गार्डों और कुछ समर्थकों ने केरल से आए मीडिया कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। केरल पुलिस की टीम पिछले शुक्रवार रात जालंधर पहुंची थी। पुलिस टीम ने फादर एंटनी और जालंधर धर्मप्रदेश के जनसम्पर्क अधिकारी फादर पीटर से भी पुलिस लाइन में पूछताछ की थी। बिशप के वकील ने कहा कि पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था कि बिशप सोमवार रात पुलिस के समक्ष मौजूद हों। बिशप उस समय आसपास ही थे तो वे बिशप हाउस लौट आए। केरल पुलिस टीम ने मिशनरीज आॅफ जीसस की कुछ नन और पूर्व नन के बयान भी दर्ज किए है।

 

इधर चंडीगढ से दहेज की लिए पति द्धारा अपनी पत्नि की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति पंजाब पुलिस का जवान है। दोनो की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। मृतक महिला अपनी मां बाप की एक लोती संतान थी। आरोपी की पति की नजर पत्नी को उसके मां बाप से मिलने वाली संपत्ति की ओर थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो