scriptLicense required to sell firecrackers | लाइसेंस के बिना नहीं बेच सकते पटाखे, विदेशी पटाखों पर पाबंदी | Patrika News

लाइसेंस के बिना नहीं बेच सकते पटाखे, विदेशी पटाखों पर पाबंदी

locationजालंधरPublished: Nov 08, 2023 06:41:20 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

पुलिस उपायुक्त ने आदेश में कहा है कि अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों जैसे लाइसेंस जोन के नजदीक पटाखे नहीं चलाये जाएंगे। खिलौनों और इलेक्ट्रानिक सामान जैसे दिखने वाले पटाखों पर पूरी तरह से रोक है।

लाइसेंस के बिना नहीं बेच सकते पटाखे, विदेशी पटाखों पर पाबंदी
लाइसेंस के बिना नहीं बेच सकते पटाखे, विदेशी पटाखों पर पाबंदी

दिवाली पर बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पंजाब में जालंधर के पुलिस उपायुक्त जगमोहन सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि कोई भी व्यक्ति लाइसेंस वाले चिह्नित स्थानों के अलावा कहीं भी पटाखे नहीं बेच सकेगा। इसके साथ ही कमिश्नरेट जालंधर की सीमा में कहीं भी बिना लाइसेंस वाली दुकानों के पटाखे नहीं बेचे जायेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.