scriptजालंधर धर्मप्रदेश के बिशप फ्रेंको मुलक्कल को पुलिस ने किया तलब | nan rape case accused Bishop Franco Mulkkal summoned by police | Patrika News
जालंधर

जालंधर धर्मप्रदेश के बिशप फ्रेंको मुलक्कल को पुलिस ने किया तलब

केरल पुलिस ने फ्रेंको मुलक्कल को 19 सितम्बर को उपस्थित होने को कहा है…

जालंधरSep 15, 2018 / 06:28 pm

Prateek

फ्रेंको मुलक्कल

फ्रेंको मुलक्कल

(चंडीगढ): एक नन द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप के मामले में केरल पुलिस द्वारा तलब किए जाने पर जालंधर धर्मप्रदेश के बिशप फ्रेंको मुलक्कल ने पद की जिम्मेदारी छोड दी है। बिशप मुलक्कल ने पद की जिम्मेदारी छोडते हुए एक परिपत्र जारी किया है। इसमें फ्रेंको मुलक्कल ने कहा है कि मेरे जालंधर धर्मप्रदेश से दूर रहने के दौरान सामान्य प्रशासनिक कामकाज मैथ्यू कोकनडम देखेंगे। केरल पुलिस ने फ्रेंको मुलक्कल को 19 सितम्बर को उपस्थित होने को कहा है। केरल पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई के लिए दवाब है। केरल के एर्नाकुलम रेंज के पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित पुलिस अफसरों की बैठक में बिशप फ्रेंको मुलक्कल को तलब करने का फैसला किया गया। इस बैठक में कोट्टायम जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और वायकोम पुलिस उपअधीक्षक के सुभाष भी मौजूद थे।

 

परिपत्र में फ्रेंको मुलक्कल ने कहा है कि उनके खिलाफ मामले की जांच में पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों में कई विरोधाभास है। मैंने सभी कुछ ईश्वर पर छोड दिया है और पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार है । परिपत्र की प्रतियां मीडिया को भी जारी की गई है । आरोप लगाने वाली नन ने न्याय के लिए वेटिकन के तुरन्त दखल की मांग की थी । साथ ही फ्रेंको मुलक्कल को जालंधर धर्मप्रदेश के प्रमुख पद से हटाने की मांग भी की गई थी ।


नन ने कहा कि जब उसने अपनी पीड़ा सार्वजनिक रूप से रखने का साहस जुटाया है तो चर्च क्यों सचाई की ओर से आंखें बन्द कर रहा है । नन आरोप लगाया कि बिशप अपने खिलाफ मामले को दबाने के लिए राजनीतिक व पैसे की ताकत इस्तेमाल कर रहा है । नन ने फ्रेंको मुलक्कल पर आरोप लगाया कि उसने वर्ष 2014 से 2016 के बीच उसका यौन उत्पीडन किया । हालांकि बिशप ने ये आरोप आधारहीन व मनगढन्त बताए है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो