गंगा स्नान करने बिठूर जा रहे 8 लोगों को ट्रक ने रौंदा, 5 की हुई मौत
Jalaun Road Accident : झांसी- कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर बैठे 8 लोगों को कुचल दिया ।

जालौन. झांसी- कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गोविंदम ढाबे से चंद कदम दूरी पर तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर बैठे 8 लोगों को कुचल दिया । जिसमें 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि झांसी रेफर हुए लोगों में 1 की मौत रास्ते में हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनके घर वालों को सूचना दे दी । यह हादसा उरई कोतवाली इलाके में हुआ । मृतक बोलेरो गाड़ी किराये पर लेकर डकोर से अमावस्या पर गंगा स्नान करने बिठूर जा रहे थे। बुलेरो पंचर होने पर सभी लोग बोलेरो से उतरकर हाइवे के डिवाइडर पर बैठ गए थे ।
बुधवार सुबह तड़के कस्बा डकोर के 8 लोग बोलेरो गाड़ी से बिठूर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे । उरई निकलने के बाद हाईवे स्थित गोविंदम ढाबे के पास बोलेरो पंचर हो गई तो ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर पंचर बनाने लगा जबकि बाकी लोग अंधेरा होने की वजह से बोलेरो से उतरकर हाइवे के डिवाइडर पर ही बैठ गए । तभी उधर से गुजरे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो से बचने के चक्कर में ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा दिया जिससे वहां बैठे सभी 8 लोग ट्रक के नीचे आ गए । जिसमें राहुल कुशवाहा, कैलाशी निवासीगण डकोर, रजनी कुशवाहा, रामकरन कुशवाहा, निवासीगण सिहारी माधौगढ़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल हुए 4 लोगों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया । इनमें एक की मौत झांसी जाते समय हो गई । पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतकों के घर वालों को हादसे की खबर मिलने पर वहां कोहराम मच गया है । वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ ।
अब पाइए अपने शहर ( Jalaun News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज