scriptइस राशि वालों के लिए 2019 का साल है बहुत खास, पूरे साल भर बनी रहेगी हनुमानजी की कृपा | Dhanu Rashi Ka Varshik Rashifal 2019 | Patrika News

इस राशि वालों के लिए 2019 का साल है बहुत खास, पूरे साल भर बनी रहेगी हनुमानजी की कृपा

locationजालौनPublished: Jan 02, 2019 04:20:07 am

Submitted by:

Neeraj Patel

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज का दिन धनु राशि वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है और इसके साथ ही पूरे साल भर धनु राशि वालों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी।
 

moradabad

RASHIFAL 2019: जानिए कैसा रहने वाला है आपका आने वाला साल,और भी बहुत कुछ बदलने वाला है जिन्दगी में

जालौन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज का दिन धनु राशि वालों के लिए बहुत खास माना जा रहा है। आज से नए वर्ष की शुरूआत हो गई है साथ ही आज मंगलवार का दिन है। जालौन निवासी ज्योतिषाचार्य दिलीप तिवारी ने बताया है कि मंगलवार के दिन से नए वर्ष की शुरूआत होना बहुत ही शुभ माना गया है क्योंकि मंगलवार के दिन ही हनुमानजी की पूजा की जाती है और कई वर्षों बाद मंगलवार के दिन से नए साल की शुरूआत हो रही है।

जालौन निवासी ज्योतिषाचार्य दिलीप तिवारी ने बताया कि मंगलवार के दिन से नए साल की शुरूआत के साथ ही आज पूरे दिनभर धनु राशि वालों पर हनुमानजी की कृपा बनी रहेगी। आज का दिन धनुराशि वालों का बहुत ही अच्छे बीतेगा। जो वह कभी भी नहीं भूल पाएंगे और आज का दिन पूरे साल भर याद रखेंगे। अगर धनु राशि वाले चाहते हैं कि आज का दिन उनके लिए पूरे साल भर के लिए यादगार रहे। तो वह आज के दिन से पूरे साल भर हर मंगलवार को हनुमानजी की इस तरह पूजा अर्चना करेें।

धनु राशि वाले इस विधि से करें हनुमानजी की पूजा

1. सुबह जल्दी स्नान करके हर लंगलवार को हनुमानजी की मूर्ति की ओर मुंह करके लाल रंग के आसन पर बैठें।
2. हर लंगलवार को हनुमानजी को खुश करने के लिए 1 घी का और 1 सरसो के तेल का दीप जलाकर पूजा करें।
3. प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करने के लिए अगरबत्ती और धूपबत्ती जलाएं।
4. धनुराशि वाले हर मंगलवार को हाथ में चावल व फूल लेकर हनुमानजी का ध्यान और आवाहन करें।
5. इसके बाद सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर मूर्ति पर लेप लगाए लेकिन ध्यान रखें कि लेप पांव से शुरू करके सर तक चांदी या सोने का वर्क मूर्ति पर लगाए।
6. इसके बाद हनुमान जी को लाल रंग की लंगोट पहनाएं।
7. हर मंगलवार को हनुमानजी के सर पर कंकु का टिका लगाए और साथ ही लाल गुलाब की माला हनुमानजी को चढ़ाएं।
8. हर मंगलवार को हनुमानजी को भुने चंने और गुड़ का नैवेद्य लगाए और नैवेद्य पर तुलसी का पत्ता रखना न भूलें।
9. धनु राशिवाले इतना ध्यान रखें कि प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी को बनारसी पान का बीड़ा जरूर अर्पित करें।
10. धनुराशि वाले हर मंगलवार को 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें और अंत में हनुमानजी की आरती करें

हनुमानजी पूजा के बाद किसी कारण से पूजा में कोई कमी रह जाती है तो उन गलतियों की क्षमा याचना के लिए भगवान हनुमान के सामने हाथ जोड़कर इस मंत्र का जप कर लें।

मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरं । यत पूजितं मया देव, परिपूर्ण तदस्त्वैमेव ।।
आवाहनं न जानामि, न जानामि विसर्जनं । पूजा चैव न जानामि, क्षमस्व परमेश्वरं ।।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो