
जालौन. राजकीय इंटर कालेज के क्रीड़ास्थल में जनपदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में गोला फेंक, Flywheel throw , सुलेख, खो-खो, दौड़, कबड्डी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। प्रतियोगिता के चैंपियन प्राथमिक बालिका में मुस्कान महेबा, बालकों में सूर्य प्रकाश महेबा रहे। व्यक्तिगत चैंपियनशिप सना खातून उरई और सोनाली महेबा रहीं। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विजयी छात्र, छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।
चार सौ मीटर में नेहा ने मारी बाजी
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को हुई गोला फेंक में पिंकी प्रथम, पूनम द्वितीय, रामा तृतीय रहीं। Flywheel throw फेंक में राधा प्रथम, पिंकी द्वितीय, रचना तृतीय रहीं। योग में डकोर प्रथम, जालौन द्वितीय, रामपुरा तृतीय रहा। प्राथमिक स्तर की चार सौ मीटर दौड़ में जूली प्रथम, अंशिका द्वितीय, नेहा तृतीय रहीं। सुलेख में शिल्पी प्रथम, भैरवदीप द्वितीय, अमन तृतीय रहे। खो-खो में महेवा विजेता, डकोर उपविजेता रहा।
गोला फेंक में इन्होंने मारी बाजी
लंबी कूद में सूर्य प्रकाश प्रथम आदर्श द्वितीय रहे। उच्च प्राथमिक गोला फेंक में खुशबू प्रथम, शीलम द्वितीय, गोला फेंक में राधा प्रथम, शिवानी द्वितीय रहीं। छह सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में नरेश प्रथम, नीलेश द्वितीय, सचिन तृतीय रहे।
कबड्डी में महेवा ने मारी बाजी
कबड्डी में बालक में महेवा विजेता, जालौन उप विजेता रही। ब्लाक चैंपियन महेवा, उप चैंपियन डकोर रही।
ये लोग रहे मौजूद
राजकीय इंटर कालेज के क्रीड़ास्थल में जनपदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में गोला फेंक, Flywheel throw, सुलेख, खो-खो, दौड़, कबड्डी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विजयी छात्र, छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।मुख्य अतिथि विधायक गौरीशंकर वर्मा, सीडीओ एसपी सिंह ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किए। इस दौरान बीएसए राजेश कुमार शाही, महेंद्र भाटिया, ममता स्वर्णकार, ठाकुरदास, वंदना गुप्ता, लक्ष्मीकांत रावत, संजय दुबे, सुंदर शास्त्री सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
Updated on:
14 Dec 2017 02:59 pm
Published on:
14 Dec 2017 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
