रोडवेज के पहिए से दबकर छात्रा की मौत: बचाने के लिए लोग चिल्लाए, तब तक बस रुकने में हो गई थी देर
जालौनPublished: Nov 21, 2023 03:15:11 pm
Jalaun News: जालौन में एक छात्रा की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वह स्कूल के लिए निकली थी तभी कानपुर से उरई के लिए जा रही रोडवेज बस ने उसे रौंद दिया।


एक्सीडेंट के बाद परिजन मौके पर।
Jalaun News: जालौन में स्कूल जा रही एक छात्रा को रोडवेज बस ने रौंद दिया। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय छात्रा अपनी सहेलियों के साथ में थी। बस जैसे ही नेशनल हाईवे स्थित आटा थाने के पास रुकी, छात्रा उतरने लगी। ड्राइवर ने बस बढ़ा दी, जिससे हादसा हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गयी।