scriptGirl student dies after being crushed under roadways wheel | रोडवेज के पहिए से दबकर छात्रा की मौत: बचाने के लिए लोग चिल्लाए, तब तक बस रुकने में हो गई थी देर | Patrika News

रोडवेज के पहिए से दबकर छात्रा की मौत: बचाने के लिए लोग चिल्लाए, तब तक बस रुकने में हो गई थी देर

locationजालौनPublished: Nov 21, 2023 03:15:11 pm

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

Jalaun News: जालौन में एक छात्रा की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वह स्कूल के लिए निकली थी तभी कानपुर से उरई के लिए जा रही रोडवेज बस ने उसे रौंद दिया।

Girl student's accident in Jalaun
एक्सीडेंट के बाद परिजन मौके पर।
Jalaun News: जालौन में स्कूल जा रही एक छात्रा को रोडवेज बस ने रौंद दिया। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय छात्रा अपनी सहेलियों के साथ में थी। बस जैसे ही नेशनल हाईवे स्थित आटा थाने के पास रुकी, छात्रा उतरने लगी। ड्राइवर ने बस बढ़ा दी, जिससे हादसा हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गयी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.