scriptमार्च माह में करना चाहते हैं बच्चों का ब्याह, तो जानें कब हैं शादी, विवाह के शुभ मुहूर्त | Shadi Vivah Shubh Muhurat March 2019 Date and Time | Patrika News

मार्च माह में करना चाहते हैं बच्चों का ब्याह, तो जानें कब हैं शादी, विवाह के शुभ मुहूर्त

locationजालौनPublished: Feb 26, 2019 04:45:58 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

पंडित राजेन्द्र तिवारी ने बताया है कि इस साल 2019 के मार्च माह में केवल 5 तारीखों के ही शुभ मुहूर्त बन रहे हैं जोकि होली के त्यौहार से पहले ही पड़ रहे हैं।

2018 ke marriage muhurat

2018 ke shadi muhurat

जालौन. अगर आप अपने बेटी की शादी करने जा रहा हैं। तो सबसे जान लीजिए कि मार्च माह में शादी के शुभ मुहूर्त कब बन रहे हैं। इसके लिए जालौन जनपद के कोंच शहर के निवासी पंडित राजेन्द्र तिवारी ने बताया है कि इस साल 2019 के मार्च माह में केवल 5 तारीखों के ही शुभ मुहूर्त बन रहे हैं जोकि होली के त्यौहार से पहले ही पड़ रहे हैं। इसलिए जो लोग अपने बच्चों की शादी मार्च में कर रहे हैं तो शुभ मुहूर्त देखकर ही करें।

जानिए मार्च माह में शादी विवाह की शुभ तिथि और शुभ समय

– 2 मार्च – दिन शनिवार – 11:32 से 03:48 तक

– 7 मार्च – दिन गुरुवार – 20:54 से 03:43 तक

– 8 मार्च – दिन शुक्रवार – 06:43 से 03:41 तक

– 9 मार्च – दिन शनिवार – 06:41 से 18:48 तक

– 13 मार्च – दिन बुधवार – 06:37 से 8:22 तक

अगर आप अपने बच्चों की शादी करने जा रहे हैं तो आप शुभ मुहूर्त में ही शादी करवाएं ताकि उनके जीवन में कोई बाधा न आए। आप अपने बच्चों की शादी मार्च माह में करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप मार्च माह के शादी, विवाह के शुभ मुहूर्त, तारीख और समय जरूर देखें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो