जालौन

Corona : राशन व सब्जी खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो पड़ेगा महंगा

– राशन व सब्जी खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखें
– सभी मास्क, ग्ल्व्ज पहनकर ही बाजार सब्जी और राशन खरीदने जाएं

जालौनApr 25, 2020 / 09:14 pm

Neeraj Patel

Corona : राशन व सब्जी खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो पड़ेगा महंगा

जालौन. अगर आप बाजार में सब्जी या राशन खरीदने जा रहे हैं तो आप सभी मास्क, ग्ल्व्ज पहनकर ही बाजार सब्जी और राशन खरीदने जाएं और राशन व सब्जी खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखें। वहीं बाजार से राशव व सब्जी साथ में लौटने पर घर का दरवाजा हाथ से न खोलकर घर में किसी भी सदस्य को आवाज देकर दरवाजा खुलवा लें। इसके बाद घर में प्रवेश करें और सबसे पहले अपने हाथ पैर धोकर सभी सब्जियों को धुलकर थोड़ी देर के लिए पंखे की हवा में सूखने के लिए रख दें। इससे वायरस तो क्या कोई भी कीटाणु भी आस-पास नहीं भटकेगा।

जिले में यूपी पुलिस सभी से अपील कर रही है कि आप सभी खुद जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक करें। बाजार में सब्जी व राशन खरीदते समय इन विशेष बातों का ख्याल रखें। सबसे पहले तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है। और समय समय पर अपने को अपने आस पास की चीजों को सैनेटाइज करते रहना है। बाजर से सब्जी व राशन लेते समय ध्यान रखना जरूरी है। दुकान पर सामान देने वाला वर्कर सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता को लेकर सतर्क है या नहीं। जिस दुकान का साफ सफाई हैं वहीं से सब्जी व राशन खरीदें।

बाजार से सब्जी व राशन लेते समय ये भी ध्यान रखें कि दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है या नहीं। समय समय पर अपने को सेनेटाइज कर रहा है या नहीं मास्क और ग्लव्ज पहने या नहीं। बाजार से सब्जी व राशन लेते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें। जो आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है।

Home / Jalaun / Corona : राशन व सब्जी खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल, नहीं तो पड़ेगा महंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.