script

मजदूरों से भारी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, हादसे में महिला सहित 2 की मौत, 6 से अधिक घायल

locationजालौनPublished: Jan 14, 2018 05:42:16 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

मजदूरों से भारी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, हादसे में महिला सहित 2 की मौत, 6 से अधिक घायल

amethi

amethi

जालौन. जालौन में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला सहित 2 की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और म्रतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
यह भी पढ़ें

शिक्षा मित्र संघ ने योगी सरकार से की ये बड़ी मांग, मानदेय को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें

पोस्टर वार :

राहुल गांधी बने राम तो पीएम मोदी को बनाया रावण

घटना डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम बरसार व कमठा के बीच की है । बताया गया कि ग्राम कमठा की रहने वाली जिगनी वाली उर्फ सुखवती (60) पत्नी बैजनाथ, सोनू (16) पुत्र देवेंद्र, कृपाल 55 वर्ष पुत्र दुलीचंद, हिम्मू (16) पुत्री गिरधारी, शांति (55) पत्नी सेनापति, उमा(40) पत्नी निरंजन, रामादेवी(50) पत्नी मनीराम, कला (60) पत्नी तेजराम, पुष्पेंद्र (22) पुत्र सियाराम, सहित 2 दर्जन मजदूर ग्राम अंडा में मटर तोड़ने के लिये गये थे। मटर तोड़ने के बाद सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापिसा अपने गाँव कमठा आ रहे थे। जब उनकी ट्रैक्टर-ट्राली ग्राम कमठा और बरसार के पास पहुंची तभी उनका ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई ।
जिसमें सवार करीब लगभग 1 दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे को देख उनके साथ अन्य लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिनकी हालत देखते हुये चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया लेकिन इलाज के दौरान जिगनी वाली उर्फ सुखवती (60) पत्नी बैजनाथ, सोनू (16) पुत्र देवेंद्रकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही सभी घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें 2 की हालत नाजुक बनी हुयी है।

ट्रेंडिंग वीडियो