script

#UPBoard2020TimeTable : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा 12 के छात्र अपनी परीक्षा का टाइम टेबल यहां देखें

locationजालौनPublished: Jan 20, 2020 04:25:30 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

UP Board 2020 Time Table : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड (UP Board) की कक्षा 12, (इंटरमीडिएट परीक्षा) की टाइम टेबल और Date sheet यहां से Download करके देख सकते हैं।

up board 2020 12th Intermediate class time table scheme pdf download

UP Board 2020 Time Table : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा 12 के छात्र अपनी परीक्षा का टाइम टेबल यहां देखें

जालौन. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2020 में होने वाली इंटरमीडिएट कक्षा 12 की यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। UP Board की इंटरमीडिएट कक्षा 12 की परीक्षा 2020 में 18 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट कक्षा 12 की परीक्षा 15 दिनों में समाप्त हो जाएगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 02:00 से शुरू होकर 05:15 बजे तक चलेगी।

इस बार 2020 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 15 से 25 मार्च के बीच होगा और 20 से 25 अप्रैल 2020 के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ सकता है। बता दें कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि परीक्षा की तारीख तय होने के साथ ही परीक्षा की कापियां चेक करने की तिथि भी जारी कर दी जाएगी।

ये है कक्षा 12 की परीक्षा का टाइम टेबल

दिनांकदिनसमयविषय
18 फरवरी 2020मंगलवार2:00 – 5:15हिन्दी सामान्य हिन्दी
19 फरवरी 2020बुधवार8:00 – 11:15संगीत गायन, संगीत वादन नृत्यकला
19 फरवरी 2020बुधवार2:00 – 5:15सामान्य आधारित विषय, (व्यवसायिक वर्ग के लिए) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्नपत्र (कृषि भाग -1 के लिए) , कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) –षष्टम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के केलिए)
20 फरवरी 2020गुरूवार8:00 – 11:15चित्रकला (आलेखन) चित्रकला (प्राविधिक) रंजनकला
20 फरवरी 2020गुरूवार2:00 – 5:15भूगोल, भौतिक विज्ञान, बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
22 फरवरी 2020शनिवार8:00 – 11:15सैन्य विज्ञान
22 फरवरी 2020शनिवार2:00 – 5:15गृह विज्ञान व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
24 फरवरी 2020सोमवार8:00 – 11:15गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली,
24 फरवरी 2020सोमवार2:00 – 5:15नागरिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
25 फरवरी 2020मंगलवार2:00 – 5:15कम्प्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वतीय प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न-पत्र के लिए (कृषि भाग 2 के लिए)
26 फरवरी 2020बुधवार8:00 – 11:15पालि, अरबी, फारसी
26 फरवरी 2020बुधवार2:00 – 5:15अंग्रेजी
27 फरवरी 2020गुरूवार2:00 – 5:15अधिकोषण तत्व (वाणिज्यिक वर्ग के लिए) कृषि भातिकीय एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि जन्तु विज्ञान अष्टम प्रश्न-पत्र के लिए (कृषि भाग 2 के लिए)
28 फरवरी 2020शुक्रवार2:00 – 5:15इतिहास
29 फरवरी 2020शनिवार8:00 – 11:15औद्यौगिक संगठन (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
29 फरवरी 2020शनिवार2:00 – 5:15जीव विज्ञान, गणित, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान नवं प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)
2 मार्च 2020सोमवार8:00 – 11:15कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 1 के लिए) कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न-पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)
2 मार्च 2020सोमवार2:00 – 5:15मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
3 मार्च 2020मंगलवार8:00 – 11:15काष्ठशिल्प, ग्रन्थशिल्प सिलाई
3 मार्च 2020मंगलवार2:00 – 5:15अर्थशास्त्र बीमा सिद्धांन्त एवं व्यवहार (वाणिज्यिक वर्ग के लिए)
4 मार्च 2020बुधवार2:00 – 5:15संस्कृत
5 मार्च 2020गुरूवार8:00 – 11:15गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी (वाणिज्य वर्ग के लिए)
5 मार्च 2020गुरूवार2:00 – 5:15समाज शास्त्र
6 मार्च 2020शुक्रवार8:00 – 11:15शस्य विज्ञान (व्यवसायिक) मानव विज्ञान
इंरमीडिएट के सभी छात्र अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल (UP Board Exam Time Table) पीडीएफ फाइल में यहां से डाउनलोड करें।

UP Board Class 12 Time Table 2019 pdf Download पर क्लिक करें।
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान अगर आप नकल करते हुए पाए जाते हैं तो परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है। इसलिए शासन द्वारा इस बार जल्दी ही टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिससे सभी अभ्यर्थी अच्छे अंक लाने के लिए अभी से परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकें।
इंटरमीडिएट के सभी अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद अधिकारिक बेवसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो