जालौन

कारागार मंत्री के काफिले ने बर्बाद कर दी दलित किसान की तीन बीघे फसल, मामला मीडिया में आया तो दिया मुआवजा !

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के काफिले की गाड़ियां किसान के खेत में चलीं, मंत्री ने 4 हजार का दिया मुआवजा

जालौनOct 25, 2017 / 08:15 pm

Hariom Dwivedi

जालौन. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ तो किसानों के लिये ऋण मोचन प्रमाण पत्र देकर उनका कर्ज माफ कर रही है, वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के मंत्री के काफिले किसानों की बुआई फसल को नष्ट करने में लगे हुये हैं। ऐसा ही नजारा जालौन के उरई में देखने को मिला। जहां प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी किसानों को अन्ना पशुओं से निजात दिलाने के लिये गौशाला का शिलान्यास करने आये थे, लेकिन उनके काफिले ने एक दलित किसान की सरसों की फसल को नष्ट कर दिया।
मामला उरई तहसील के ग्राम पियानिरंजनपुर का है। यहां पर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी किसानों को गौशाला के रूप में एक तोहफा देने के लिये आये थे, जिससे अन्ना जानवरों से किसानों की फसल को बचाया जा सके। लेकिन मंत्री जी के काफिले ने खुद ही किसान की बोई फसल को बर्बाद कर दिया।
मीडिया में आया मामला तो मंत्री जी ने…
कारागार मंत्री का काफिला जिस खेत में खड़ा हुआ, उस खेत में सरसों की बुवाई हो रखी थी। यह खेत दलित किसान देवेंद्र दोहरे का है, जिसने कर्ज लेकर फसल बोई थी। उसको जब अपनी फसल बर्बाद होने की जानकारी मिली तो वह भागता हुआ वहां पहुंचा और मंत्री के चरणों में गिर पड़ा। जब मंत्री ने अपने पैरों पर उस किसान को देखा तो मंत्री के साथ मौजूद लोगों ने उसे उठाया और उसकी समस्या को सुनने का प्रयास किया। जब उसने अपनी फसल नष्ट होने की बात बताई तो मंत्री जी अपने आगे के कार्यक्रम में लग गये। जब मीडिया में यह मामला आया तो मंत्री ने उसे अपने पास बैठा लिया और उसे मुआवजा देने की बात कही।
कर्ज लेकर की थी बुआई
गौशाला के शिलान्यास का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने नुकसान के तौर पर 4 हजार रुपये का मुआवजा देकर इससे पल्ला झाड़ा। किसान देवेंद्र ने बताया कि उसने कर्ज लेकर अपनी तीन बीघा की फसल में सरसों बोई थी, जिसे मंत्री और सरकारी अधिकारियों की गाड़ियों ने खराब कर दिया है। किसान का कहना है कि बड़ी मेहनत करने पर उसने फसल बोई थी और उसकी फसल को मंत्री जी की गाड़ियों ने खराब कर दिया। किसानों का कहना है कि तीन बीघे में फसल की बुआई में किसान का 7 से 8 आठ रुपया का कुल खर्च आया होगा।
कारागार मंत्री ने दिया चार हजार मुआवजा
कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने सफाई देते हुये कहा कि सरकार किसानों के दर्द को समझती है और जिस किसान की फसल बर्बाद हुई है उसे मुआवजा भी दे दिया गया है। लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे ये पूछा कि कितना मुआवजा दिया तो मंत्री ने बताया कि जितनी उसकी फसल खराब हुयी है उस हिसाब से उसे 4 हजार रुपये मुआवजा दे दिया गया है।
भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष का बयान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार ने कहा कि मंत्री को ऐसा नहीं करना चाहिए था। चूंकि फसल अभी बोई ही गई थी, इसलिए मुआवजे का चार हजार रुपया सही है। क्योंकि फसल पूरी तरह चौपट नहीं हुई होगी।
देखें वीडियो-

Home / Jalaun / कारागार मंत्री के काफिले ने बर्बाद कर दी दलित किसान की तीन बीघे फसल, मामला मीडिया में आया तो दिया मुआवजा !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.