script

1.50 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद, आरोपी गिरफ्तार

locationजालोरPublished: Jan 21, 2022 08:31:40 pm

Submitted by:

rajendra denok

बागरा पुलिस ने कार्रवाई कर तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया

1.50 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद, आरोपी गिरफ्तार

1.50 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जालोर। बागरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 किलो 50 ग्राम अफीम का दूध व 450 ग्राम तैयार अफीम बरामद किया। साथ ही मामले में एक आरोपी को arrested कर तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया। मामले में थाना प्रभारी तेजूसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरहद सरत में सारणेश्वर महादेव मन्दिर नरपड़ा रोड तिराहे पर नाकेबंदी की। इस दौरान एक बाइक बाइक आती दी जाएगी। इस दौरान बाइक सवार हड़मानाराम पुत्र मंगलाराम बिश्नोई निवासी बिश्नोइयों का गोलिया बासड़ा धनजी police थाना रामसीन को संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी लेने पर हड़मानाराम के कब्जे से opium milk 1 किलो 50 ग्राम एवं तैयार 450 ग्राम अफीम बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पड़ताल में आरोपी यह अफीम सप्लाई के लिए जा रहा था। police तस्करी के प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। प्रकरण की जांच आहोर थाना प्रभारी कर रहे हैं।
76 ग्राम एमडी व 4 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
जालोर। सांचौर police ने कार्रवाई करते हुए 76 ग्राम एमडी और 4 ग्राम स्मैक बरामद कर दो आरोपियों को arrested किया। साथ ही मौके से एक बोलेरो भी जब्त किया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर नाकाबंदी वाहन बोलेरो को रुकवाया और वाहन में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की। जिस पर उन्होंने अपनी पहचान गोदाराम पुत्र जगमालाराम कलबी निवासी सुथारों की ढाणी भादरूणा पुलिस थाना झाब व सुरेश कुमार पुत्र हुकमाराम विश्नोई निवासी मीरपुरा पुलिस थाना करड़ा की तलाशी ली। जिस पर दोनों आरोपियों के कब्जे से एमडी (मैफाड्रोन) 76 ग्राम व opium निर्मित स्मैक 4 ग्राम बरामद कर व अपराध में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को जब्त किया। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ट्रेंडिंग वीडियो