पांच युवक पहुंचे थे दुकान तक
सारण टॉवर में स्थित सपना क्लोथ स्टोर वारदात को अंजाम देने के लिए पांच युवक ग्रुप बनाकर दुकान के आस-पास पहले रैकी करते दिखाई दिए। जिसमें तीन युवक दुकान के अन्दर गए। जिनके मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। जिसमें एक युवक कैश काउंडर के पास बैठ गया। जबकि दो युवकों ने दुकान मालिक मोतीराम कांवा को कपड़े खरीदने के बहाने बातों में उलझाया। इस दौरान पीछे से काउंटर के पास बैठे युवक ने रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। इस दौरान पास खड़ा दूसरा युवक उससे बैग लेकर वहां से फरार हो गया। वहीं अन्य युवक जो आस-पास थे वे भी घटनाक्रम के बाद वहां से निकल गए।
सारण टॉवर में स्थित सपना क्लोथ स्टोर वारदात को अंजाम देने के लिए पांच युवक ग्रुप बनाकर दुकान के आस-पास पहले रैकी करते दिखाई दिए। जिसमें तीन युवक दुकान के अन्दर गए। जिनके मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। जिसमें एक युवक कैश काउंडर के पास बैठ गया। जबकि दो युवकों ने दुकान मालिक मोतीराम कांवा को कपड़े खरीदने के बहाने बातों में उलझाया। इस दौरान पीछे से काउंटर के पास बैठे युवक ने रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। इस दौरान पास खड़ा दूसरा युवक उससे बैग लेकर वहां से फरार हो गया। वहीं अन्य युवक जो आस-पास थे वे भी घटनाक्रम के बाद वहां से निकल गए।
एक घंटे बाद हुआ घटनाक्रम का आभास
घटना के करीब एक घंटे बाद जब दुकानदार ने कैश काउंटर खोल तो उसमें रुपयों से भरा बैग नहीं था। जिसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को जांच तो घटनाक्रम के बारे में जानकारी लगी।
घटना के करीब एक घंटे बाद जब दुकानदार ने कैश काउंटर खोल तो उसमें रुपयों से भरा बैग नहीं था। जिसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को जांच तो घटनाक्रम के बारे में जानकारी लगी।
इनका कहना
घटनाक्रम के बाद सीसीसीटीवी फुटेज व तकनीकी आधार से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सांचौर, रानीवाड़ा व सरवाना पुलिस की टीमें काम रही है। नाकाबंदी करवाई गई।
दशरथसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सांचौर
घटनाक्रम के बाद सीसीसीटीवी फुटेज व तकनीकी आधार से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सांचौर, रानीवाड़ा व सरवाना पुलिस की टीमें काम रही है। नाकाबंदी करवाई गई।
दशरथसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सांचौर