डीएसपी चौपड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बागरा पुलिस थानाक्षेत्र के देलदरी निवासी उत्तमसिंह पुत्र डुंगरसिंह राजपुत, कालन्द्री निवासी शैलेन्द्रसिंह पुत्र बाबुलाल रावणा राजपूत, शहर के हाई स्कूल के पीछे निवासी ललीत कुमार पुत्र गोरधरनाम श्रीमाली (सेवग), शहर के बस स्टैण्ड के पीछे निवासी सूरज कुमार पुत्र आईदान राम वाल्मिकी, बाड़मेर जिले के समदड़ी थानाक्षेत्र के सरवड़ी चारणाम निवासी रमेश कुमार पुत्र कानाराम मेघवाल व शहर निवासी गुमान पुत्र पीराराम माली सहित चार युवतियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देह व्यापार से प्राप्त राशि व देह व्यापार में उपयोग ली गई सामग्री को जब्त किया। कार्यवाही में डीएसपी सीमा चौपड़ा, पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह चम्पावत, हैड़ कास्टेबल अचलाराम, भरतसिंह, बाबुलाल, पुनमचंद, जगदीश कुमार, विक्रमसिंह, अर्जुनकुमार व महिला कास्टेबल लुंगा व लीला बाई शामिल रहे। पुलिस ने पीटा एक्ट में दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी रामसीन द्वारा किया जा रहा हैं।
मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही
डीएसपी चौपड़ा ने बताया कि पुलिस को सूचना दी कि राजस्थान होटल का संचालक देलदरी निवासी उत्तमसिंह व कालन्द्री निवासी शैलेन्द्र रावणा राजपुत बाहर से लडि़कियां बुलाकर वैश्यावृत्ति का धंधा करवाते है। रामसीन रोड 440 केवी जीएसएस के सामने स्थित स्पा सेंटर पर संचालक ललीत कुमार शर्मा जो बाहर से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर पर वैश्यावृति का धंधा करवाते हैं।
सूचना की तस्दीक होने पर वृताधिकारी सीमा चौपडा, पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह चम्पावत, मय पुलिस जाब्ता के होटल, रामसीन रोड, कस्बा भीनमाल व रामसीन रोड, स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक मामूर कर दबिश देकर वैश्यावृति का धंधा करते हुए चार युवतियों व 6 युवकों को वैश्यावृति करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से राशि व वैश्यावृत्ति में उपयोग ली सामग्री को भी जब्त किया।