scriptझाब व भादरूणा में खुद बीमार हो गई 108 एंबुलेंस | 108 Ambulance became ill in Jhab and Bhadruna | Patrika News

झाब व भादरूणा में खुद बीमार हो गई 108 एंबुलेंस

locationलखनऊPublished: Jul 08, 2017 10:34:00 am

Submitted by:

pradeep beedawat

आपातकाल के दौरान मरीजों को निजी वाहन लेना पड़ रहा किराए पर, खराब होने के बाद से नहीं लौटी ठीक होकर

चितलवाना. पंचायत समिति के गांवों में आपातकाल के दौरान मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दी गई 108 एम्बुलेंस बीते डेढ़ साल से खुद ही बीमार चल रही है। ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झाब व भादरुणा में चिकित्सा विभाग की ओर शुरूकी गई 108 एंबुलेंस करीब डेढ़ साल पहले खराब हो गई थी, जो अब तक ठीक नहीं हो पाई है। ऐसे में मरीजों को आपातकालीन स्थिति में करीब 30 से 40 किमी दूर से एम्बुलेंस पहुंच पाती हैं। जिसके कारण मरीजों को मजबूरन निजी वाहन की व्यवस्था करनी पड़ती है। इस बारे में बीसीएमओ डॉ.पीआर बोस का कहना हैकि खराब होने के बाद में एम्बुलेंस ठीक करवाने के लिए भेजी गई थी, जो वापस नहीं आई है। इस बारे में दुबारा उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो