जालोर

मतदान के लिए इपिक के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज मान्य

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जालोरNov 15, 2019 / 08:12 pm

Nain Singh Rajpurohit

11 other alternative documents valid for voting

जालोर. जालोर नगरपरिषद व भीनमाल नगरपालिका आम चुनाव के लिए 16 नवम्बर शनिवार को होने वाले मतदान के लिए इपिक कार्ड (मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र) के अलावा 11 अन्य दस्तावेज मतदान के लिए मान्य होंगे। जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशानुसार 16 नवम्बर को जालोर नगरपरिषद व भीनमाल नगरपालिका आम चुनाव के मतदान के लिए मतदाता को इपिक कार्ड (मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र) दिखाना होगा। इपिक कार्ड नहीं होने की स्थिति में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज में से किसी एक को दिखाने पर ही मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इपिक कार्ड के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पास बुक (जिसे बैंक/पोस्ट ऑफिस द्वारा फोटो सहित जारी किया गया हो), ड्राइविंग लाइसेन्स, सेवा पहचान पत्र (जिसे केन्द्र या राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया हो), पेन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), स्मार्ट कार्ड (एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी), स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय द्वारा जारी) तथा अधिकारिक पहचान पत्र (एमपी/एमएलए/एमएलसी को जारी) में से कोई एक दस्तावेज को मतदान करते समय दिखाना जरूरी होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.