इधर, 242 किलो 600 ग्राम डोडा बरामद, 1 पिस्टल 4 कारतूस भी बरामद
- रामसीन पुलिस की कार्रवाई
जालोर/ रामसीन. रामसीन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबरी जीप से 242 किलो 600 ग्राम डोडा बरामद किया। जब्त वाहन से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए। थाना प्रभारी अवधेश सांदू के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और बारिश के मौसम को देखते हुए थूर तिराहा के पास रामसीन से भीनमाल जाने वाले सडक़ पर सरहद थूर में वर्षा के पानी का बहाव नाला पर पहुंच कर दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारों को सुचारू करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पानी बहाव नाले से थूर तिराहा की तरफ सडक़ के बायीं तरफ वाहनों की लगी कतार को रवाना किया तो बिना नंबरी जीप पड़ी मिली। जिसके चालक की तलाश की गई। मगर थार जीप के पास कोई व्यक्ति नहीं था। इस जीप की फाटकें बंद थी। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई तो उसमें डोडा बरामद हुआ। बरामद डोडा कुल 242 किलो 600 है। साथ ही अंदर एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की।
- रामसीन पुलिस की कार्रवाई
जालोर/ रामसीन. रामसीन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबरी जीप से 242 किलो 600 ग्राम डोडा बरामद किया। जब्त वाहन से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए। थाना प्रभारी अवधेश सांदू के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और बारिश के मौसम को देखते हुए थूर तिराहा के पास रामसीन से भीनमाल जाने वाले सडक़ पर सरहद थूर में वर्षा के पानी का बहाव नाला पर पहुंच कर दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारों को सुचारू करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पानी बहाव नाले से थूर तिराहा की तरफ सडक़ के बायीं तरफ वाहनों की लगी कतार को रवाना किया तो बिना नंबरी जीप पड़ी मिली। जिसके चालक की तलाश की गई। मगर थार जीप के पास कोई व्यक्ति नहीं था। इस जीप की फाटकें बंद थी। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई तो उसमें डोडा बरामद हुआ। बरामद डोडा कुल 242 किलो 600 है। साथ ही अंदर एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की।