scriptjalore weather: दोपहर को पंद्रह मिनट की तेज बारिश से जालोर तरबतर | 15 minutes of heavy rain in afternoon | Patrika News
जालोर

jalore weather: दोपहर को पंद्रह मिनट की तेज बारिश से जालोर तरबतर

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरAug 03, 2019 / 03:34 pm

Jitesh kumar Rawal

jalore-barish-weather

जालोर के कॉलेज चौराहे पर भरा पानी

सुबह से छाई रही घटाएं दोपहर को बरसी, फिर रिमझिम

जालोर. शहर समेत जिलेभर में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों के चेहरे खिले नजर आए। दोपहर एक बजे बादल जमकर बरसे। करीब पंद्रह मिनट चली इस तेज बारिश से शहर तरबतर हो गया। आसपास के कई गांवों में भी बारिश हुई। (jalore jile mein barish)
शहर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दोपहर तक उमस गहराए रही। करीब एक बजे अचानक ही तेज बरसात शुरू हुई। ऐसे में लोग जहां थे वहीं ठहर गए। खुले में खड़े लोगों न आसपास की दुकानों में शरण ली। करीब पंद्रह मिनट तक चली तेज बारिश के बाद हरिदेव जोशी सर्किल, कॉलेज चौराहा, आहोर चौराहा समेत विभिन्न जगह जल भराव की स्थिति हो गई। जिला मुख्यालय पर अच्छी बारिश का लोग अर्से से इंतजार कर रहे थे। बरसात के बाद चहुंओर पानी ही पानी हो गया। गली-मोहल्लों में पानी बहने लगा। बाद में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा, जो करीब घंटेभर तक चला। बारिश के बाद लोगों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया।

Home / Jalore / jalore weather: दोपहर को पंद्रह मिनट की तेज बारिश से जालोर तरबतर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो