script55 lakh reached Ramdevra in a year, only 134 ordered prasad at home | India Post: साल भर में 55 लाख श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे, घर बैठे प्रसाद मंगवाया केवल 134 ने | Patrika News

India Post: साल भर में 55 लाख श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे, घर बैठे प्रसाद मंगवाया केवल 134 ने

locationजालोरPublished: Nov 08, 2022 08:40:25 am

- राजस्थान के मंदिर डाक विभाग की घर बैठे प्रसाद भेजने की योजना में नहीं ले रहे रुचि

- सालासर बालाजी, खाटू श्यामजी, देशनोक करणी माता, सुंधा माता, नाकोड़ा जी सहित प्रमुख मंदिरों ने डाक विभाग की योजना में नहीं दिखाई रुचि

- अब तक देशभर के 58 मंदिर जुड़े, सर्वाधिक महाराष्ट्र के

India Post: साल भर में 55 लाख श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे, घर बैठे प्रसाद मंगवाया केवल 134 ने
India Post: साल भर में 55 लाख श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे, घर बैठे प्रसाद मंगवाया केवल 134 ने
गजेंद्र सिंह दहिया

जालोर. डाक विभाग की ओर से देश के प्रमुख मंदिरों का प्रसाद श्रद्धालुओं को घर बैठे उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई योजना राजस्थान में सफल होती नहीं दिख रही। प्रदेश में अब तक केवल जैसलमेर में रामदेवरा िस्थत बाबा रामदेव मंदिर ही इस योजना में जुड़ा है। ताज्जुब की बात यह है कि एक साल में रामदेवरा से भी केवल 134 श्रद्धालुओं ने घर बैठे स्पीड पोस्ट से प्रसाद मंगवाया है जबकि सालभर में रामदेवरा आने वाले भक्तों की संख्या 55 लाख को पार कर गई। पाली का बल्लालेश्वर गणपति मंदिर प्रदेश का दूसरा मंदिर है जिसने इस योजना में रुचि दिखाई है। आने वाले समय में इसका प्रसाद भी घर बैठे पहुंच सकेगा। उधर सालासर बालाजी मंदिर, देशनोक करणी माता का मंदिर, खाटू श्यामजी का मंदिर, जालोर िस्थत सुंधा माता मंदिर, बांसराड़ा िस्थत त्रिपुर सुंदरी, नाकौड़ा जी, सांवलिया जी, जयपुर िस्थत गोविंद देव जी, मेड़ता का मीरा बाई मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिर ट्रस्टों ने डाक विभाग की इस योजना में अब तक कोई रुचि नहीं दिखाई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.