scriptराशन का प्राधिकार पत्र निलंबित करने की धमकी देकर 4 लाख की रिश्वत मांगी, पहली किश्त के 40 हजार के साथ डीएसओ रंगे हाथों गिरफ्तार | acb trep dso officer at sirohi | Patrika News

राशन का प्राधिकार पत्र निलंबित करने की धमकी देकर 4 लाख की रिश्वत मांगी, पहली किश्त के 40 हजार के साथ डीएसओ रंगे हाथों गिरफ्तार

locationजालोरPublished: Oct 17, 2019 10:38:16 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

जालोर एसीबी की कार्रवाई, सिरोही में डीएसओ रंगे हाथों गिरफ्तार

 जालोर एसीबी की कार्रवाई, सिरोही में डीएसओ रंगे हाथों गिरफ्तार

जालोर एसीबी की कार्रवाई, सिरोही में डीएसओ रंगे हाथों गिरफ्तार

जालोर. जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जिला रसद अधिकारी सिरोही को राशन डीलरों का प्राधिकार पत्र निलंबित करने की धमकी देकर रिश्वत मांगने पर पहली किश्त की राशि 40 हजार रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जालोर की एसीबी टीम ने पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। मामले के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र भबूतमल अग्रवाल निवासी गजानंद मंदिर के सामने छावणी शिवगंज ने जिला रसद अधिकारी सिरोही मोहनलाल पुत्र रामहेत लाल देव निवासी टोडा पाल पुलिस थाना टोडा भीम (जयपुर) के खिलाफ परिवाद पेश किया था। जिस पर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार सवेरे सिरोही में सर्किट हाउस कमरा नंबर 4 से रिश्वत की राशि 40 हजार रुपए के साथ रंगे हाथोंं डीएसओ को गिरफ्तार किया।
ऐसे ऐंठने वाला था डीएसओ रिश्वत
एसीबी टीम के अनुसार सिरोही जिले में पांच तहसीलें है तथा पंाच तहसीलों में लगभग 400 उचित मूल्य की दुकानें है। सिरोही में पदस्थापित जिला रसद अधिकारी मोहनलाल द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों को उन्हें प्राधिकार पत्र निलंबित करने की धमकी देकर प्रति दुकान से एक हजार पुए राजस्थान राज्य अधिकृत राशि विक्रेता नियोजक संघ जिला सिरोी के जिलाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल से 4 लाख रुपए मांगे। मांग का सत्यापन होने के दौरान आरोपी ने प्रति दुकान एक हजार रुपए मांगने की बात सामने आई। जिस पर 17 अक्टूबर गुरुवार को मुकेश कुमार ने प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार रुपए प्राप्त करते हुए डीएसओ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में उप अधीक्षक एसीबी अन्नराज सिंह राजपुरोहित, कांस्टैबल मोहनलाल, सुखराम, विक्रमसिंह, ठाकराराम, भवानीसिंह, कालूराम, अवतारसिंह, रणवीर मानावत मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो