scriptराजराजेश्वरी आशापुरा अभय धाम मन्दिर का पंचम पाटोत्सव मनाया | Annual function of Ashapura Temple in Ummedpur Ahore Jalore | Patrika News

राजराजेश्वरी आशापुरा अभय धाम मन्दिर का पंचम पाटोत्सव मनाया

locationजालोरPublished: Jun 06, 2019 11:53:19 am

www.patrika.com/rajasthan-news

Annual function of temple

राजराजेश्वरी आशापुरा अभय धाम मन्दिर का पंचम पाटोत्सव मनाया

उम्मेदपुर. निकटवर्ती बेदाना स्थित राजराजेश्वरी आशापुरा अभय धाम मन्दिर परिसर में बुधवार को राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह व वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। वार्षिकोत्सव के तहत समाज के लोगों ने मां आशापुरा, राधा कृष्ण व श्रीराम दरबार की महाआरती की गई। वहीं लाभार्थियों ने मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान समाज के लोगों ने मां आशापुरा के गगनभेजी जयकारे भी लगाए। इसके बाद बालोत राजपूत समाज की प्रतिभाओं व दानदाताओं का सम्मान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने समाज के उत्थान और विकास के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व इसके लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रानीवाडा़ विधायक नारायणसिंह देवल, आहोर प्रधान राजेश्वरी कंवर, सुमेरपुर एसडीएम राजेन्द्रसिंह सिसोदिया व राजवीर सिंह नोसरा थे। इस दौरान दानदाताओं, 8वीं से 12वीं, बोर्ड परीक्षा व डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 70 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, शिक्षा के क्षेत्र में समाज के अन्य प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अचलसिंह बालोत ने किया। समारोह से एक दिन पूर्व मंगलवार को एक शाम आशापुरा माता के नाम भजन संध्या भी हुई। जिसमें गायक कलाकारों ने एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही चढ़ावों की बोलियां बोली गई। जिसमें राजपूत समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके समाज के पूर्व प्रधान भंवरसिंह डोडियाली, रतनसिंह, देवीसिंह, नारायणसिंह, विरेंद्रसिंह, अजयपालसिंह बेदाना, गुलाबसिंह, अर्जुनसिंह मालपुरा, विक्रमसिंह, लक्ष्मणसिं, मंगलसिंह पचानवा, दशरथसिंह सेदरिया व मदनसिंह पावटा समेत कई लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो