scriptजीतुसिंह हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार | Another accused arrested in Jeetusinh murder case | Patrika News

जीतुसिंह हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

locationजालोरPublished: Feb 15, 2020 10:38:38 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

धुम्बडिय़ा गांव में गत वर्ष मई माह मे गायों को हरा चारा डालकर अपनी गाड़ी के पास लौट रहे पोस्टमैन जीतुसिंह राव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को बागोड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

धुम्बडिय़ा गांव में गत वर्ष मई माह मे गायों को हरा चारा डालकर अपनी गाड़ी के पास लौट रहे पोस्टमैन जीतुसिंह राव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को बागोड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

धुम्बडिय़ा गांव में गत वर्ष मई माह मे गायों को हरा चारा डालकर अपनी गाड़ी के पास लौट रहे पोस्टमैन जीतुसिंह राव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को बागोड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

बागोड़ा. धुम्बडिय़ा गांव में गत वर्ष मई माह मे गायों को हरा चारा डालकर अपनी गाड़ी के पास लौट रहे पोस्टमैन जीतुसिंह राव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को बागोड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को भीनमाल न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए। थाना प्रभारी गिरधरसिंह ने बताया कि धुंबडिया निवासी जीतुसिंह राव पोस्टमैन की 29 मई 2019 को बागोड़ा-धुम्बडिया सड़क मार्ग पर दोपहर को आखरियां के पास गायों को हरा चारा डालकर अपनी गाड़ी के पास लौटने पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी, जिस पर मामला दर्ज करने के साथ अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश कर पांच अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में शेष आरोपी की गिरफ्तार के लिए टीम गठित किया गया। जिस पर आरोपी काला उर्फ सुरेश पुत्र दिलीप जाति विश्नोई, निवासी ढाणी भोजराज हाल खासा पठाना पुलिस थाना गुना जिला फतेवास हरियाणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है जीतुसिंह राव की हत्या के आरोप में शुभम उर्फ बिगनी पुत्र रामनिवास प्रजापत, निवासी मुगलपुरा पुलिस थाना उकलाना, बिन्दर उर्फ बिरेन्द्र पुत्र सुजानसिंह जाट निवासी उकलाना, यमुना नगर हिसार निवासी सचिन उर्फ बिल्ला पुत्र रामसिंह हरिजन, श्रीराम पुत्र किशनाराम व किशनाराम विश्नोई निवासी भालनी को पूर्व में गिरफ्तार कर अदालत पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो