scriptschool sports: रानीवाड़ा, बागरा व आहोर में जुटे एथलीट | Athletes gathering in Ranivada, Bagra and Ahor | Patrika News

school sports: रानीवाड़ा, बागरा व आहोर में जुटे एथलीट

locationजालोरPublished: Oct 01, 2019 07:49:49 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan-news

रानीवाड़ा, बागरा व आहोर में जुटे एथलीट

रानीवाड़ा, बागरा व आहोर में जुटे एथलीट

गोला फेंक में मफत व लम्बी कूद में प्रवीण रहा अव्वल, जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता


जालोर. जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं मंगलवार से शुरू हुई। विभिन्न आयुवर्ग की प्रतिस्पद्र्धाएं अलग-अलग जगह आयोजित की जा रही है। इसके तहत माध्यमिक स्तर पर छात्र वर्ग की प्रतियोगिता बागरा व छात्रा वर्ग की रानीवाड़ा में शुरू हुई। चौदह वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं आहोर में हो रही है।
मार्च पास्ट में डूडसी को मिला खिताब
नारणावास. बागरा के राउमावि के खेल मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता 19 व 17 वर्ष छात्र वर्ग का शुुभारम्भ किया गया। संयोजक जयनारायण परिहार व रूपसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में 64 टीमें भाग ले रही हैं। 17 वर्ष गोला फेंक राउमावि तवाव का मफतलाल प्रथम, राउमावि कवराडा बी ढाणी का सत्यपाल सिंह दूसरे व रानीवाड़ा कला का दुदाराम तीसरे स्थान पर रहा। 19 वर्ष लम्बी कूद में प्रथम प्रवीण कागमाला व दूसरे स्थान पर साबिर खान पूनासा रहा। मार्च पास्ट में डूडसी प्रथम रहा। समारोह के मुख्य अतिथि खीम सिंह सिन्धल रहे, जबकि अध्यक्षता बीसीएमओ डॉ भजनलाल विश्नोई ने की। साथ ही बागरा उप सरपंच चंपालाल, पूर्व उप सरपंच गंगा सिंह सिन्धल, पीईईओ भंवरसिंह चारण, चंदनसिंह चंपावतए, गजराज टांक आदि का आतिथ्य रहा। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती हैं। खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। आयोजक पिंक मॉडल माध्यमिक विद्यालय के डायरेक्टर संदीप स्वामी ने सभी का आभार जताया व प्रिंसिपल उमेश पांडे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पोलाराम, ठाकरा राम पूनमा राम, हर्ष चंपावत, श्रवण सिंह बालोत, भूरा राम रांगी, हिम्मत सिंह, मून सिंह राठौड़, सावल सिंह देवड़ा, भंवरराम संत आदि मौजूद रहे। मंच संचालन अर्जुन सिंह देलदरी व भंवरु खान ने किया।
खेलों से जीवन में मिलती है अनुशासन की सीख
आहोर. कस्बे में ग्रेस मिशन सैकेण्डरी स्कूल के तत्वावधान में मंगलवार को चार दिवसीय जिला स्तरीय एथेलेटिक्स १४ वर्षीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का यहां आदर्श राउमावि के खेल मैदान में समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरसिंह मेहरू, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जालमसिंह राठौड़, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आमसिंह परिहार, ग्रेस मिशन स्कूल निदेशक जेमिनी जैम्स, प्रमोद नामदेव, ब्लॉक खेल प्रभारी महिपालसिंह करणोत ने झंडारोहण कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जिलेभर के करीब २३० खिलाड़ी भाग ले रहे हंै। प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न टीमों के बीच कई रोचक मुकाबले हुए।

बालिकाओं ने दौड़ में लगाया दमखम
रानीवाड़ा. कस्बें में स्थित खैल मैदान में 64वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को राघवेन्द्रसिंह देवड़ा पूर्व सरस डेयरी चैयरमैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ बालकों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल बेहद जरूरी है। खेल का मैदान अनुशासन की पाठशाला होता है। प्रधान रमीला मेघवाल ने प्रतिभा को निखारने व आपसी प्रेमभाव बढ़ाने का मंच बताते हुए कहा कि हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है। परसराम ढाका ने पूरी लगन, दृढ ईच्छाशक्ति व निष्ठा के साथ खेलने की बात कही। समारोह में मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली व ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मूलाराम राणा पूर्व उपजिला प्रमुख, हड़मतसिंह भोमिया, भाणाराम बोहरा जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ, हिमांशु पण्डया प्राचार्य महाविद्यालय रानीवाड़ा, वरधाराम माली समाजसेवी, केसाराम विश्रोई, धुखाराम देवासी, मगलसिंह संयोजक का आतिथ्य रहा। इस मौके पर आशुराम सैन, तरूण लौढ़ा, विरधाराम विश्रोई, गिरधारीलाल शारीरिक शिक्षक, अशोक कुमार तीवाकर, कालुराम समेत कई लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो