scriptबाल दिवस व बालिका दिवस के विजेताओं का सम्मान | Bal diwas adhikar saptah in jalore | Patrika News
जालोर

बाल दिवस व बालिका दिवस के विजेताओं का सम्मान

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरNov 15, 2019 / 11:40 am

Dharmendra Kumar Ramawat

बाल दिवस व बालिका दिवस के विजेताओं का सम्मान

बाल दिवस व बालिका दिवस के विजेताओं का सम्मान

जालोर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी में बालिका दिवस एवं बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान आनंद सिंह राठौड़ ने बताया कि बालिका दिवस पर चित्रकला निबंध व नाटक प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता बालिकाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में निरमा प्रथम, सिमरन द्वितीय, पोस्टर प्रतियोगिता में नर्मदा प्रथम वर्ष द्वितीय एवं नाटक प्रतियोगिता में काजल एवं पार्टी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं मौजूद थे। यह जानकारी अंबिका प्रसाद तिवारी ने दी।
यहां बाल अधिकारिता सप्ताह की शुरूआत
जालोर. जिला नेटवर्क ऑफ पॉजीटिव पीपुल (वात्सल्य केयर होम) की आर से बाल अधिकार सप्ताह की शुरुआत गुरुवार को गुब्बारे उड़ाकर की गई। प्रथम दिवस के सभी कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग में आयोजित हए। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। वहीं मुख्य अतिथि ने बालकों को सभी कार्यों में सकारात्मकता के साथ भाग लेने को कहा। कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र राजपुरोहित ने बच्चों को बाल सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। वात्सल्य केयर होम के बालकों ने इस दौरान भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं देवनारायण बालिका छात्रावास की बालिकाओं को निबन्ध, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहने पर मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। बालिकाओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर कविता पाठ किया। इस मौके सचिव विधिक सेवा प्राधिकराण नरेन्द्रसिंह, पवनकुमार काला सीजेएम, रश्मि आर्या, सत्येन्द्र प्रकाश चोटिया, रामप्रकाश खाबाणी, मंगलसिंह राजपुरोहित, ठाकराराम परिहार, सुप्रिया मोर, राजू सांखला, आशुसिंह शेखावत, दिलीपकुमार, अंशु चौधरी, जितेशकुमार, देवेन्द्र व्यास, परबाराम, हीराराम, भवानसिंह, भरतकुमार, खींवसिंह, सहित कार्यक्रम में 140 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग ने किया। अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद बालक बालिकाओं को मेहनत के बदौलत जीवन निर्माण की बात की।

Home / Jalore / बाल दिवस व बालिका दिवस के विजेताओं का सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो