scriptजालोर में इस तरह हुआ भगत की कोठी-साबरमती ट्रेन का स्वागत | Bhagat's Kothi-Sabarmati train welcomed in Jalore like this | Patrika News
जालोर

जालोर में इस तरह हुआ भगत की कोठी-साबरमती ट्रेन का स्वागत

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जालोरOct 09, 2019 / 11:35 am

Nain Singh Rajpurohit

Bhagat's Kothi-Sabarmati train welcomed in Jalore like this

Bhagat’s Kothi-Sabarmati train welcomed in Jalore like this

जालोर. जिलेवासियों के लिए खुशी की ट्रेन भगत की कोठी (जोधपुर)-साबरमती-भगत की कोठी (जोधपुर) एक्सप्रेस के मंगलवार को जालोर पहुंचने पर ढोल ढमाकों के स्वागत किया गया।
जोधपुर से रवाना हुई ट्रेन के जालोर स्टेशन पर पहुंचते ही विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया।ढोल ढमाकों के साथ लोगों ने खुशी का इजहार किया।इस मौके पश्चिमी राजस्थान विकास परिषद शाखा जालोर के गोपाल जोशी, भाजपा के जिला मंत्री भाजपा अंबालाल व्यास, नगर अध्यक्ष भाजयुमो सुरेश चौधरी, महामंत्री भीखाराम प्रजापत, मुश्ताक नीलगर, रमेश बारूपाल , दिनेश बारोट, जालम गुर्जर, टीकम माली, अचल सिंह परिहार, धनपत मुथा, सुरेश सोलंकी, रतन सुथार समेत कई जनों ने पायलट व लोको पायलट का माल्र्यापण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। रेल के पहुंचने पर उसके साथ आए यात्री गाड़ी संघर्ष समिति के हीराचंद भंडारी का भी कुछ लोगों ने माल्र्यापण किया।ट्रेन के स्वागत को लेकर बड़ी संख्या में शहरवासी स्टेशन पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि नई ट्रेन शुरू होने से लोगों को अहमदाबाद जाने के लिए काफी सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
10 अक्टूबर से नियमित संचालन
इस ट्रेन का 10 अक्टूबर से सप्ताह में पांच दिन नियमित संचालन होगा।यह ट्रेन भगत कोठी से सवेरे 5 बजे रवाना होकर 5.25 बजे लूनी, 6.16 समदड़ी, 6.59 मोकलसर, 7.25 जालोर, 7.44 मारवाड़ बागरा, 8.03 मोदरान, 8.33 मारवाड़ भीनमाल, 8.59 रानीवाड़ा, 9.26 धानेरा, 10.30 भीलड़ी, 11.41 पाटन, 12.25 मेहसाणा व दोपहर में 1.55 पर साबरमती पहुंचेगी।यह ट्रेन साबरमती से 5.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सवेरे 3.10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
स्वागत को दिखे आतुर
भीनमाल. भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस टे्रन मंगलवार दोपहर करीब एक बजे यहां पहुंची। यहां पहुंचने पर टे्रन का शहरवासी स्वागत को आतुर नजर आए। शहरवासियों ने ट्रेन की पूजा-अर्चना कर चालक दल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि इस टे्रन से क्षेत्र की जोधपुर व अहमदाबाद शहरों से कनेक्टिविटी होगी। यह ट्रेन क्षेत्रवासियों की बहुप्रतिक्षित ट्रेन है। इलाज के लिए गुजरात जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। इस मौके स्टेशन अधीक्षक अशोक चौधरी, हुकमचंद मेहता, महादेवाराम घांची, माणकमल भण्डारी, दीपक रामावत, हीरालाल सोनी, जोरावरसिंह राव, रणजीत भण्डारी, भाजपा महिला मोर्र्चा नगर अध्यक्ष हेमलता जैन, नरेश देवासी, सुरेश बोहरा, किशनलाल सुंदेशा, कन्हैयालाल अग्रवाल, लक्ष्मण भजवाड, नरेश देवासी सहित कई लोग मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
रानीवाड़ा. साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का रानीवाड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष ऊकसिंह परमार ने लोको पायलट को साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुकेशकुमार खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री व सांसद का आभार जताया।ग्रामीणों ने टे्रन पर चढ़ कर सेल्फी ली।कई ग्रामीण नई ट्रेन देखने स्टेशन पहुंचे और रेल यात्रा की। इस दौरान नट समाज की एक महिला ने भी ट्रेन को माला पहनाई।भुपसिंह डाभी, चेतनदास वैष्णव, किरण माली, राहुल वैष्णव, पोपटलाल रावल, नरेश जोशी, सरपंच मंजीराम चौधरी, केराराम चौधरी, लखमाराम चौधरी, रामदास वैष्णव, भवरलाल जोशी, भीखाराम विश्रोई, करण कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो