scriptगंगावा में भजन-जागरण, देर रात तक बही सुर सरिता | Bhajan-awakening in Gangava till late night | Patrika News
जालोर

गंगावा में भजन-जागरण, देर रात तक बही सुर सरिता

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरSep 13, 2019 / 12:37 am

Jitesh kumar Rawal

गंगावा में भजन-जागरण, देर रात तक बही सुर सरिता

गंगावा में भजन-जागरण, देर रात तक बही सुर सरिता

गंगावा बायोसा माता के दरबार में वार्षिक मेले को लेकर उमड़े श्रद्धालु


आहोर. क्षेत्र के गंगावा स्थित बायोसा माता मंदिर के सप्तम् वार्षिक मेले को लेकर बुधवार रात भक्ति जागरण किया गया। जिसमें भोर तक सुर सरिता बही।
कार्यक्रम में बड़ी तादाद में मौजूद श्रद्धालु देर रात तक सुरों की गंगा में डुबकी लगाते रहे। भजनों की समधुर प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। माता आशा कुंवर सायरा के सान्निध्य में अतिथियों व मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। गणपति वंदना व भामाशाह सम्मान के साथ भक्ति संध्या का आगाज हुआ। कार्यक्रम में ख्यात गायक रामेश्वर माली एंड पार्टी ने देर रात तक सुमधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को भाव विभोर कर दिया। गायक माली ने गंगावा बायोसा थारो जग में परचो न्यारो.., हिरदा में रेवो भवानी.. समेत मां शक्ति की भक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर बायोसा मंदिर एवं गांव विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष महिपालसिंह देवल, कानदान देवल, भीमाराम प्रजापत, रघुवीरसिंह चारण, देवकरणसिंह, नरेन्द्रसिंह, महेशदान, धनदान, नीबसिंह देवल, परीक्षितसिंह, जेठूदान, ईश्वरसिंह, शैलेष बाजक, राजेन्द्र बाजक, राजूसिंह, जगताराम चौधरी, जवानाराम चौधरी, इदाराम प्रजापत, कुलदीपसिंह, शिवलाल लोहार, तिलोकचंद लोहार, प्रेमप्रकाश वैष्णव, कन्हैयालाल वैष्णव, मोहनलाल सोनी समेत बड़ी तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे।

मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया बहुमान
कार्यक्रम में बायोसा माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महिपालसिंह देवल समेत सदस्यों की ओर से माता आशा कुंवर सायरा, मेला लाभार्थी मंछाराम प्रजापत पालड़ी एम समेत अतिथियों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष देवल समेत सदस्यों का भी अभिनंदन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो