scriptभीमगुड़ा वितरिका की बी माइनर फिर टूटी | Bhimguda B miner again broken | Patrika News
जालोर

भीमगुड़ा वितरिका की बी माइनर फिर टूटी

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरNov 16, 2019 / 11:09 am

Dharmendra Kumar Ramawat

भीमगुड़ा वितरिका की बी माइनर फिर टूटी

भीमगुड़ा वितरिका की बी माइनर फिर टूटी

चितलवाना. क्षेत्र के खेजडिय़ाली सरहद में चामुण्डा नगर में भीमगुड़ा टेल बी माइनर एक बार फिर पानी की ज्यादा आवक के कारण टूट गई। किसानों ने बताया कि माइनर में पानी का वेग ज्यादा होने से वह टूट गई। ऐसे में उन्हें रबी की सीजन में सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। भीमगुड़ा वितरिका के टेल बी माइनर पर खेजडिय़ाली सरहद में चार दिन पहले भी पानी के तेज वेग से यह माइनर टूट गई थी। किसानों ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाया कि की चार दिन पूर्व टूटी नहर की सुध ली जाती तो दोबारा यह नहीं टूटती। किसानों ने रबी फसल की बुवाई तक कर दी, लेकिन सिंचाई के अभाव में फसलें खराब हो रही है। जिससे किसानों को फसलों की चिंता सता रही है। इसी तरह देर रात को आकोली सरहद में सैली माइनर में पानी ज्यादा छोडऩे से नहर टूट गई। वहीं टेल के आगे भराव होने से पानी का बहाव आगे नहीं पहुंचने से नहर टूट गई। जिससे आस पास के खेतों में पानी भर गया। वहीं खेतों में खड़ी अंरडी की फसल भी खराब होग गई। ग्रामीणों ने टेल के घटिया निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए। वहीं फसल खराबे का मुआवजे देने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो