देश के कोने-कोने से पुहंचे संत व भक्तगण बिजरोल खेड़ा में खेतेश्वर मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के 14 वां वार्षिकोत्सव के आयोजन में पुरोहित समाज के राज्य समेत देशभर से श्रद्धालु बिजरोल खेड़ा पहुंच कर खेतेश्वर के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। खेतेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से दर्शन के लिए दिनभर कतार लगी रहीं। दिनभर बिजरोल खेड़ा खेतेश्वर के जयकारे से गुजा रहा।
धर्मसभा का आयोजन खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेडा़ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में धर्मसभा का आयेाजन हुआ। ब्रह्मऋषि तुलसाराम महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए समाज को एक सूत्र में बंधे रहने का आग्रह किया। डॉ. वेदांताचार्य ध्यानाराम महाराज ने संस्कार व शिक्षा पर समाज को जोर देने की बात कही। समाज की कुरुतियों व रुढि़वादी परम्परा को समाज से दूर करने व समाज में एकता रखने की बात की गई।
नशा मुक्ति शिविर का आयोजन खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेडा़ मे वार्षिकोत्सव के दौरान नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया। जिसमें संत-महात्माओं ने समाज में नशा मुक्ति समाज होने की बात कही। वहीं समाज में जो नशा कर रहे लोगों को नशा बंद करने की अपील की गई। समाज को नशे के प्रति जागरुक करके समाज को नशा मुक्त संदेश देने की बात की गई।