पुलिस के मुताबिक पमाणा निवासी लादूराम विश्नोई पुत्र सोहनलाल विश्नोई ने मामला दर्ज करवाया कि वह दांतीवास की तरफ जा रहा था। उस दौरान संकरे रास्ते में सामने से वाहन लेकर आ रहे दांतीवास निवासी सुरेश उर्फ टोपी पुत्र लादूराम विश्नोई से साइड़ देने को लेकर कहासुनी हो गई। उस दौरान सुरेश उर्फ टोपी ने उस पर देशी कट्टे से फायर किया। सूचना पर डीएसपी सीमा चौपड़ा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे एवं वाहन जब्त किया साथ ही वाहन से 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
मोटर साईकिल जलाने वाला हिस्ट्रीशीटर आरोपी गिरफ्तार
जालोर। बागरा पुलिस ने मोटर साइकिल जलाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी तेजूसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी पप्पुसिंह उर्फ परबतसिंह पुत्र कल्याण सिंह राजपूत निवासी चांदणा थाना बागरा को गिरफ्तार किया। आरोपी थाना बागरा का हिस्ट्रीशीटर है जिनके विरूद्ध अलग-अलग धाराओं में पूर्व में 11 प्रकरण दर्ज है। आरोपी ने प्रार्थी राणसिंह पुत्र लाखसिंह राजपूत, निवासी चांदणा की मोटरसाईकिल को पेट्रोल छिडकक़र आग लगा दी थी। जिसका प्रकरण दर्ज था। इसी प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
जालोर। बागरा पुलिस ने मोटर साइकिल जलाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी तेजूसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी पप्पुसिंह उर्फ परबतसिंह पुत्र कल्याण सिंह राजपूत निवासी चांदणा थाना बागरा को गिरफ्तार किया। आरोपी थाना बागरा का हिस्ट्रीशीटर है जिनके विरूद्ध अलग-अलग धाराओं में पूर्व में 11 प्रकरण दर्ज है। आरोपी ने प्रार्थी राणसिंह पुत्र लाखसिंह राजपूत, निवासी चांदणा की मोटरसाईकिल को पेट्रोल छिडकक़र आग लगा दी थी। जिसका प्रकरण दर्ज था। इसी प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।