script5 हजार की रिश्वत लेते शाखा प्रबंधक गिरफ्तार | Branch manager arrested for taking bribe of 5 thousand | Patrika News

5 हजार की रिश्वत लेते शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

locationजालोरPublished: Nov 13, 2019 05:50:37 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

शाखा प्रबंधक ने किसान को ऋणमाफी एवं रहनमुक्ति प्रमाण-पत्र देने के एवज में ली रिश्वत, जालोर एसीबी की भूमि विकास बैंक में कार्रवाई

शाखा प्रबंधक ने किसान को ऋणमाफी एवं रहनमुक्ति प्रमाण-पत्र देने के एवज में ली रिश्वत, जालोर एसीबी की भूमि विकास बैंक में कार्रवाई

शाखा प्रबंधक ने किसान को ऋणमाफी एवं रहनमुक्ति प्रमाण-पत्र देने के एवज में ली रिश्वत, जालोर एसीबी की भूमि विकास बैंक में कार्रवाई

भीनमाल. जालोर एसीबी की टीम ने बुधवार को शहर के भूमि विकास बैंक में कार्रवाई कर शाखा प्रबंधक को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। शाखा प्रबंधक ने किसान से ऋण माफी एवं रहन मुक्ति प्रमाण-पत्र के देने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। किसान की ओर से शिकायत के बाद एसीबी टीम ने 11 नवंबर को सत्यापन किया गया। इसके बाद बुधवार को टीम ने बैंक शाखा में कार्रवाई कर बैंक मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज पुरोहित ने बताया कि पूनासा निवासी परिवादी नारायण उर्फ नारणा ने शिकायत पेश कर बताया कि उसने कृषि भूमि पर भूमि विकास बैंक से 18 हजार का ऋण लिया था। इस ऋण का कुल बकाया वर्ष 2019-20 में ब्याज सहित 50 हजार 443 रुपए हुआ। किसान का उक्त ऋण राज्य सरकार की राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत माफ हुआ। भूमि विकास बैंक के मैनेजर मुकेश कुमार मीणा ने किसान से ऋण माफी एवं रहन मुक्ति प्रमाण पत्र देने की एवज में 10 हजार की मांग की। शिकायत के बाद सत्यापन के बाद बुधवार को सुबह एसीबी टीम ने बैंक में कार्रवाई कर बैंक मैनेजर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान मोहम्मद हनीफ, अवतारसिंह, भवानीसिंह, मोहनलाल, सुखाराम, ठाकराराम, कालूराम व रणवीर मनावत मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो