scriptमरम्मत करते तोड़ दी मुख्य पाइप लाइन, फैला पानी | Broke main pipeline, spills water | Patrika News

मरम्मत करते तोड़ दी मुख्य पाइप लाइन, फैला पानी

locationजालोरPublished: Jan 22, 2020 07:53:18 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan-news

मरम्मत करते तोड़ दी मुख्य पाइप लाइन, फैला पानी

मरम्मत करते तोड़ दी मुख्य पाइप लाइन, फैला पानी

जसवंतपुरा की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त, हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया


रानीवाड़ा. कस्बे के सांचौर रोड बाइपास पर नर्मदा पाइप लाइन फूटने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया।
जानकारी के अनुसार यहां ज्वाइंट कार्य किया जा रहा था। इस दौरान अन्य एक जसवंतपुरा की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे सड़क पर पानी फैल गया। भारी मात्रा में पानी बहने से लोगों ने परेशानी झेली। वाहनों के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हुई। राहगीरों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, जसवंतपुरा को जोडऩे वाली मुख्य पाइप लाइन टूट जाने से उस क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित होगी। ठेकेदार की ओर से काम करते समय सीसी रोड को भी नुकसान पहुंचा गया है। ग्रामीण युवराज माली ने बताया कि जेसीबी ऑपरेटर को बार-बार कहने के बावजूद मुख्य लाइन पर ध्यान नहीं दिया गया। पानी भर जाने से बारिश जैसी स्थिति हो गई।
वादा याद दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखे पोस्टकार्ड
जालोर. पेंशनर समस्याओं पर बेरूखी के कारण पेंशनर समाज की ओर से पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है।
अध्यक्ष धनराज दवे ने बताया कि डीए की घोषणा नहीं करने से पेंशनर्स में रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री ने जुलाई, २०१९ से महंगाई भत्ता शुरू करने की घोषणा नहीं की है। मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाने के लिए बुधवार से पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है। घोषणा नहीं होने तक यह अभियान जारी रखने की बात कही गई है। सचिव बद्रीप्रसाद रामावत, मधुरश्याम गुप्ता, नारायणसिंह राजपुरोहित, विवेकप्रसाद दाधीच, पुखसिंह, मेघराज जैन, देवकुमार, ललितकुमार, मोहम्मद हसन, अबरार अली आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष के अनुसार जिले के आहोर, सायला, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, सांचौर, चितलवाना उपशाखा से करीब एक हजार पोस्टकार्ड लिखने का लक्ष्य रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो