scriptरामलीला के पहले दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया | Celebrated the birth anniversary of Lord Shri Ram on the first day | Patrika News

रामलीला के पहले दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया

locationजालोरPublished: Oct 13, 2019 11:21:46 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

कस्बे के खेल मैदान में 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव के तहत श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें काशी व वाराणसी के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन से रामायण के श्रीराम व जानकी माता के किरदार को दर्शाया गया।

कस्बे के खेल मैदान में 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव के तहत श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें काशी व वाराणसी के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन से रामायण के श्रीराम व जानकी माता के किरदार को दर्शाया गया।

कस्बे के खेल मैदान में 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव के तहत श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें काशी व वाराणसी के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन से रामायण के श्रीराम व जानकी माता के किरदार को दर्शाया गया।

सायला. कस्बे के खेल मैदान में 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव के तहत श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें काशी व वाराणसी के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन से रामायण के श्रीराम व जानकी माता के किरदार को दर्शाया गया। महोत्सव में कस्बे समेत आस पास के गांवों से काफी तादाद में ग्रामीण रामलीला देखने सायला खेल मैदान में पहुंचे। भारतीय संस्कृति एवं नाटक कला को जीवित रखने के लिए पहली बार सायला में काशी के कलाकारों द्वारा रामलीला मंच का आयोजन किया गया है। प्रथम दिन की रामलीला में दशरथ पुत्र यज्ञ एवं श्री राम जन्म का दर्शाया गया। भगवान राम के नामा करण तक रामलीला का मंचन किया गया।
भीनमाल.सुंधापर्वत पर शारदीय नवरात्रा को लेकर श्री चामुंडा माता ट्रस्ट की ओर से आयोजित पांच दिवसीय भक्ति श्रृंखला के तहत शुक्रवार शाम को भजन संध्या में कविता पंवार एण्ड पार्टी पाली व हरीश कविराज ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या की शुरूआत भजन गायिका कविता पंवार ने गणपति वंदना से की। इसके बाद थाने म्हारा माताजी सुंधागढ़ बिराजे…, मनाऊ मारी चामुण्डा मां…, भैरूजी लटियाला…, आवणो पडेला मॉ…, चौसठ जोगनी…, सहित कई कई भजनोंं की प्रस्तुति दी। हरीश कविराज ने घूमर रमवा आवौ माजीसा.., धोली ध्वजा…, मारवाड़ री धनयाणी परचा दिना सुंधागढ़… सहित कई शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। भजन संध्या में नृत्य कलाकार मुकेश नेे भक्ति गीतों पर जोरदार नृत्य की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन मीठालाल फालना ने किया। इस मौके ट्रस्ट व्यवस्थापक रघुवीरसिंह, ट्रस्ट के सदस्य सोहनमल सोनी, जितेन्द्रसिंह, स्वरूपसिंह देवल, ईश्वरसिंह राजीकावास, गोपालसिंह, अर्जुनसिंह, उत्तम गोस्वामी, दिनेश भट्ट व कमलेश भट्ट मौजूद थे।
आज मोईनुद्दीन मनचला देंगे प्रस्तुति
शारदीय पूर्णिमा पर रविवार को पांच दिवसीय भक्ति श्रृंखला का समापन होगा। भक्ति श्रृंखला के अंतिम दिन प्रसिद्व भजन गायक मोईनुद्दीन मनचला एण्ड पार्टी की ओर से एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो