जालोर

केन्द्रीय दल ने बालसमंद बांध का लिया जायजा

जलशक्ति अभियान के तहत केन्द्रीय नोडल ऑफिसर अनुराधा प्रसाद ने मंगलवार को शहर के बालसमंद बांध का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से बांध की क्षमता व बांध से आस-पास के क्षेत्र को होने वाले फायदे के बारे में जानकारी ली। प्रधान धुखाराम राजपुरोहित व भाजपा नगर अध्यक्ष भरतसिंह भोजाणी ने अनुराधा प्रसाद को बताया कि बांध के लबालब होने पर शहर, निंबोड़ा, भागलभीम, निंबावास सहित आधा दर्जन गांवों के कृषि कुएं रिचार्ज होते है

जालोरSep 18, 2019 / 10:46 am

Khushal Singh Bati

जलशक्ति अभियान के तहत केन्द्रीय नोडल ऑफिसर अनुराधा प्रसाद ने मंगलवार को शहर के बालसमंद बांध का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से बांध की क्षमता व बांध से आस-पास के क्षेत्र को होने वाले फायदे के बारे में जानकारी ली। प्रधान धुखाराम राजपुरोहित व भाजपा नगर अध्यक्ष भरतसिंह भोजाणी ने अनुराधा प्रसाद को बताया कि बांध के लबालब होने पर शहर, निंबोड़ा, भागलभीम, निंबावास सहित आधा दर्जन गांवों के कृषि कुएं रिचार्ज होते है

भीनमाल. जलशक्ति अभियान के तहत केन्द्रीय नोडल ऑफिसर अनुराधा प्रसाद ने मंगलवार को शहर के बालसमंद बांध का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से बांध की क्षमता व बांध से आस-पास के क्षेत्र को होने वाले फायदे के बारे में जानकारी ली। प्रधान धुखाराम राजपुरोहित व भाजपा नगर अध्यक्ष भरतसिंह भोजाणी ने अनुराधा प्रसाद को बताया कि बांध के लबालब होने पर शहर, निंबोड़ा, भागलभीम, निंबावास सहित आधा दर्जन गांवों के कृषि कुएं रिचार्ज होते है। बालसमंद बांध शहर के लिए एक जीवन रेखा है। यहां से लोगों को अमृत के समान मीठा पानी उपलब्ध होता है। उन्होंने बांध की पिचींग करने, बांध के कैचमेंट एरिए से अतिक्रमण दुरस्त कर पानी की आवक को बढ़ाने व बांध का सौन्दर्यकरण करने की बात कही। इस मौके विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी, तकनिकी अधिकारी जुनैद अहमद, एसीईओ रामचन्द्र गरवा, अधिक्षण अभियंता अरूण आमेटा भी मौजूद रहे।
बरसाती जल सरंक्षण के निर्देश
जलशक्ति अभियान के तहत केन्द्रीय अधिकारियों के दल ने पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक ली। बैठक में अनुराधा प्रसाद ने कहा कि कि जलशक्ति अभियान का मूल उद्देश्य जल का संचय करने के साथ ही सिंचार्ई व पीने के पानी के लिए इसका बेहतर उपयोग करना एवं व्यर्थ बह रहे पानी का सदुपयोग करना है। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी का अधिक से अधिक सदुपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में भी बताया। इस मौके कई लोग मौजूद थे।

Hindi News / Jalore / केन्द्रीय दल ने बालसमंद बांध का लिया जायजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.