जिला कलक्टर ने जिनालय में दर्शन कर गुरु भगवंतों का लिया आशीर्वाद अगवरी में चल रहे पंचाह्निका महोत्सव के दौरान रविवार को जिला कलक्टर निशांत जैन ने महोत्सव स्थल वासुपूज्य स्वामी जिनालय में पहुंचकर जिनेन्द्र भगवान के दर्शन किए तथा जैनाचार्य जिनोत्तमसूरीश्वर महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया तथा जैनाचार्य से धार्मिक चर्चा की। इसके बाद जिला कलक्टर ने पशु चिकित्सा शिविर में पहुंचकर जायजा लिया। जैन समाज की ओर से जिला कलक्टर का अभिनंदन किया गया।