scriptबच्चों को दिया शतरंज प्रशिक्षण, दिखाया उत्साह | Chess training given to children, enthusiasm shown | Patrika News

बच्चों को दिया शतरंज प्रशिक्षण, दिखाया उत्साह

locationजालोरPublished: Jun 14, 2019 01:24:54 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

jalore#bhinmal#chess

बच्चों को दिया शतरंज प्रशिक्षण, दिखाया उत्साह

– प्रतिभागियों को ओपनिंग पद्धति, प्रतियोगिता के नियम, विभिन्न एंडिग के बारे में बताया
भीनमाल. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चाणक्य विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही दो दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
समापन जिला शतरंज संघ उपाध्यक्ष रामलाल खत्री, जेठाराम गौड़, श्रवण वैष्णव, संस्था निदेशक सांवलसिंह लोल, प्रधानाचार्य गोपीलाल गौड़ व शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय निर्णायक मनीष ठाकुर मौजूद रहे। प्रशिक्षक मनीष ठाकुर व रामलाल खत्री ने प्रतिभागियों को ओपनिंग पद्धति, प्रतियोगिता के नियम, विभिन्न एंडिग के बारे में बताया। प्रतिभागियों को शतरंज के अनेकानेक दांवपेंचों का प्रशिक्षण देकर उनके खेल को प्रभावशाली बनाने के नुस्खे सिखाए। अंत में चयनित खिलाडिय़ों प्रतियोगिता हुई। छात्र जितेंद्र जांगीड़ ने प्रथम दिव्यांशु शर्मा उदयपुर दूसरे व गौत्तम वैष्णव तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर महेंद्र शर्मा, रणजीत परमार, हिमांशुसिंह लोल, नरपत राजपुरोहित, सुरेश कुमार जांगीड, विशाल सहित कई प्रतिभागी व शिक्षक मौजूद थे।
खेल-खेल में सीखा ज्ञान-विज्ञान
भीनमाल. ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र के प्रभु वरदान भवन में चल रहे समर कैम्प के तीसरे दिन गुरुवार को योगासन की प्रतियोगिता हुई। इसमें 22 प्रतिभागियो ने भाग लिया। प्रत्येक संभागी को 10 मिनट में प्रतिभा का परिचय देते हुए व्यायाम, ध्यान-योग, ओम ध्वनि, प्राणायाम एवं योगासन किए। राजयोग केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने योगासन पर जानकारी दी। स्पार्क विंग ने विज्ञान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी व इलेक्ट्रोनिक गेम्स के माध्यम से बच्चों मन की शान्ति, एकाग्रता, निर्भयता, सत्यता को परखा गया। येखेल शिक्षा बच्चों को पसंद आई।आबू से आएश्रेयश भाई ने बच्चों को चित्र-प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान आधारित बातें बताई। एडवोकेट हेमलता जैन ने कानून सम्बन्धी सामान्य जानकारी दी। साथ ही बालिकाओं को जागरूक रहने की बात कही।गीत व कविता प्रतियोगिता हुई। संध्या बहन, सुमन बहन, कीर्ति बहन, अंजली बहन, वीरेन्द्रभाई, पारस भाई, नारायणभाई सहित कई लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो