जालोर

पोलियो बूथों पर पहुंचे नन्हे-मुन्ने, दो बूंद खुराक गटकी

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरJan 19, 2020 / 07:57 pm

Jitesh kumar Rawal

भाद्राजून. कस्बे में रविवार को नौनिहालों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई

पल्स पोलियो अभियान के तहत बूथस्तर पर पिलाई दवा

जालोर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत जिलेभर में बूथस्तर पर पोलियोरोधी खुराक पिलाई गई। सुबह तेज ठंड के कारण बूथों पर सूनापन रहा, लेकिन सूर्योदय के बाद अभिभावक उमड़ पड़े। विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर बूथ स्थापित किए तथा मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर भी नियुक्त रहे। अभियान के तहत वंचित रहे बच्चों को खुराक पिलाने के लिए सोमवार व मंगलवार को घर-घर दस्तक दी जाएगी।

आहोर. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सवेरे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र हमथानी समेत चिकित्साकर्मियों ने नवजात शिशुओं को पोलियोरोधी खुराक पिलाकर अभियान का आगाज किया। क्षेत्र में स्थापित पोलियो बूथों पर चिकित्साकर्मियों समेत अन्य कार्मिकों ने ० से ५ वर्ष तक बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई। बूथों पर दिनभर लोगों की भीड़ देखी गई। अभिभावकों ने नजदीक स्थित पोलियो बूथ पर जाकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। बीसीएमओ ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बूथों का निरीक्षण किया।

भाद्राजून. कस्बे में रविवार को नौनिहालों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। अभियान के तहत क्षेत्र के भाद्राजून गांव, रामा, नोरवा, किशनगढ़, मोहिवाड़ा, भोरड़ा, बाला, घाणा, बरवां समेत क्षेत्रभर के सब सेन्टर पर खुराक पिलाई गई। भाद्राजून गांव में आशा सहयोगिनी सुमित्रा देवी, राधादेवी ने बच्चों को खुराक पिलाई। भाद्राजून ढाणी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर कविता शर्मा, मेवासा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेवासा में कमलादेवी ने खुराक पिलाई। अभियान में मेलनर्स सचिन अग्रवाल, मादाराम, कानाराम खोजा की टीम ने भाद्राजून ढाणी व गांव में दवा पिलाई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.