इस्तीफा देने की पेशकश की बैठक में वार्ड संख्या-़32 की पार्षद सवितादेवी जीनगर ने वार्ड में विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए पार्षद पद से इस्तीफा देने की पेशकेश की। उन्होंने कहा कि वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। उसकी बातों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे ही रहा तो मेरा पार्षद रहना कोई मतलब नहीं है।
एक ठेकेदार को नहीं दे एक से ज्यादा काम बैठक में पार्षद बागाराम मेघवाल ने नगरपालिका के विकास कार्यों के टैण्डर एक ही ठेकेदार को नहीं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन कार्य में एक ही ठेकेदार को कार्य दिए जाते है। जबकि कई ठेकेदार काम से वंचित रह जाते है। उन्होंने पालिका के कार्यों में कोई भेदभाव नहीं करने की बात कही। उन्होंने रावण चौक पर पक्षियों के लिए पक्षी गृह बनाने की भी मांग की।
जमीन आवंटन को लेकर दो पार्षदों में नोकझोंक शहर के कॉलेज के पीछे प्रताप नगर में स्थित पालिका की जमीन को लेकर सत्तापक्ष के दो पार्षदों में नोकझोक हुई। मनोनीत पार्षद अजमत अली सैय्यद ने यहां पर सालों पूर्व बनी आवासीय कॉलोनी नकारा हो रही है। उन्होंने यहां पर पत्रकारों व वकीलों के लिए कॉलोनी आवंटित करने की मांग की। इस पर सदन में बागाराम मेघवाल ने यहां पर बसे लोगों को पट्टे देने व शिक्षण संस्थान को आवंटित करने की मांग की। इस पर दोनों के बीच तीखी नोकझोक हुई।
84 लाख में बनेगा निजी बस स्टैण्ड बैठक के अंत में ईओ आचार्य ने निजी बस स्टैण्ड के लिए 84 लाख की राशि खर्च करने को लेकर अनुमोदन करवाया। पार्षद जयङ्क्षसह राव ने प्रस्तावित निजी बस स्टैण्ड के निर्माण से पूर्व बस स्टैण्ड के आस-पास से विद्युत लाइनें शिफ्ट करने की मागं रखी। उन्होंने कहा कि विद्युत लाइनों से प्रदेशभर में आए दिन हादसे हो रहे है। पहले हैवी विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने की कार्यवाही करें।
अनुपस्थित रहे प्रतिपक्ष नेता दस माह बाद आहुत पालिका बोर्ड की बैठक में प्रतिपक्ष नेता प्रवीण एम. दवे अनुपस्थित रहे। प्रतिपक्ष नेता ने बताया कि बोर्ड की बैठक अतिशीघ्र रखी है, जिस पर कई पार्षद उपस्थित नहीं हो पाए। हमने ईओ को सोमवार को बैठक आहुत करने की मांग रखी थी।