scriptअस्पताल परिसर में बिखरे कचरे को एकत्रित कर जलाया, दिया स्वच्छता का संदेश | Collecting and burning garbage scattered in hospital premises | Patrika News

अस्पताल परिसर में बिखरे कचरे को एकत्रित कर जलाया, दिया स्वच्छता का संदेश

locationजालोरPublished: Sep 21, 2019 12:32:26 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चल रहे सेवा सप्ताह केे अंतिम दिन विभिन्न सेवा कार्य आयोजित

- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चल रहे सेवा सप्ताह केे अंतिम दिन विभिन्न सेवा कार्य आयोजित

– प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चल रहे सेवा सप्ताह केे अंतिम दिन विभिन्न सेवा कार्य आयोजित,- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चल रहे सेवा सप्ताह केे अंतिम दिन विभिन्न सेवा कार्य आयोजित,- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चल रहे सेवा सप्ताह केे अंतिम दिन विभिन्न सेवा कार्य आयोजित

आहोर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किए गए। पादरली के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेवा सप्ताह के अंतिम दिन विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में भाजपाइयों ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किए। अस्पताल परिसर में झाडू लगा कर साफ सफाई की तथा परिसर में बिखरे पड़े कचरे को जमा कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान विधायक राजपुरोहित ने कार्यकर्ताओं को सेवा कार्यों में सदैव तत्पर रहने की बात कही। गांव में गायों व नंदी को चारा व गुड़ खिलाया गया। इस मौके विधानसभा संयोजक ईश्वरसिंह थुम्बा, मंडल संयोजक मांगीलाल राव, सह संयोजक मदनलाल सोनी, कांतिलाल सोनी, पुष्पेन्द्रपुरी, नैनाराम गर्ग, माधोसिंह, मंगलसिंह, नाथूसिंह देवड़ा, मांगीलाल वैष्णव, भरतपुरी, शिवलाल घांची, भंवरसिंह, लादूराम सुथार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पाइप के लिए खोद डाली सीसी रोड, लोग परेशान
– क्षेत्र के अजीतपुरा में आबादी क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर सीसी रोड को तोड़कर डाली गई थी भूमिगत नर्मदा पाइप लाइन
आहोर. क्षेत्र के अजीतपुरा में आबादी क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बने सीसी रोड का गत दिनों नर्मदा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदा गया। लेकिन भूमिगत पाइप लाइन डालने के बाद कई दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक टूटे सीसी रोड को फिर से दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। लेकिन इस ओर जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव में आबादी क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बने सीसी रोड को गत दिनों नर्मदा पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ा गया था। जिसे कई दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक फिर मरम्मत कर दुरुस्त नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन डालने के बाद केवल मिट्टी डालकर खाई को भरा गया है। यहां सीसी रोड का पक्की मरम्मत नहीं की गई है। बारिश के दिनों में पानी का भराव होने से कई बार राहगीर व वाहन चालक यहां गिर चुके है। इसके अलावा यहां हर वक्त गंदगी व कीचड़ पसरा रहता है। जिससे ग्रामीणों को आवगमन में बेहद परेशानी हो रही है।..१७
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो