scriptजालोर में पहले दिन 293 हैल्थ वर्कर्स को लगाए कोरोना के टीके | Corona vaccinetion start in Jalore for first phase | Patrika News
जालोर

जालोर में पहले दिन 293 हैल्थ वर्कर्स को लगाए कोरोना के टीके

कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के शुभारम्भ के तहत शनिवार को जिले के चार वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। इस दौरान प्रथम पंक्ति के 293 कोरोना वॉरियर्स चिकित्साधिकारी, नर्सिंगकर्मी, हैल्थ वर्कर, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों को कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया।

जालोरJan 17, 2021 / 10:43 am

Dharmendra Kumar Ramawat

जालोर में पहले दिन 293 हैल्थ वर्कर्स को लगाए कोरोना के टीके

Corona vaccination start in Jalore for first phase

जालोर. कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के शुभारम्भ के तहत शनिवार को जिले के चार वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। इस दौरान प्रथम पंक्ति के 293 कोरोना वॉरियर्स चिकित्साधिकारी, नर्सिंगकर्मी, हैल्थ वर्कर, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों को कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन के दौरान सभी में टीकाकरण के प्रति उत्सुकता रही। शनिवार को जिला मुख्यालय पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में बने वैक्सीनेशन केंद्र पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एसके चौहान को पहला टीका लगाकर जिले में कोविड वैक्शीनेशन शुरू किया गया। वहीं राजकीय चिकित्सालय परिसर के नेत्र चिकित्सालय में नर्सिंगकर्मी सायना परवेज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिंकी बानू को पहला टीका लगाकर वैक्शीनेशन का शुभारम्भ किया। नेत्र चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण शुभारम्भ अवसर पर सांसद देवजी एम पटेल व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग मौजूद रहे। वैक्सीनेशन केंद्र पर अलका भट्ट, तुलसा अग्रवाल व सौरम सहित अन्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहायोगिनियों का टीकाकरण किया गया। सार्वजनिक चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि वैक्सीनेशन केंद्र पर वेटिंग रूम, ऑब्जर्वेशन रूम सहित कोविड टीकाकरण के लिए आवश्यक सभी तैयारियों के साथ टीकाकरण कार्य शुरू किया गया। टीकाकरण से पूर्व सार्वजनिक चिकित्सालय व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोविड वैक्सीनेशन शुभारम्भ का सीधा प्रसारण दिखाया गया।एमसीएच केन्द्र एवं सार्वजनिक चिकित्सालय में टीकाकरण शुभारम्भ के अवसर पर डॉ. हेमन्त जैन, डॉ. गजानन्द शर्मा, डॉ. नैनमल परमार, डॉ. सुरेश परमार, डॉ. विजय मीणा, डीपीएम चरणसिंह, मेल नर्स प्रथम शहजाद खां, गोविन्द सिंह मण्डलावत, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, हेमेन्द्र व्यास, भंवरलाल, मोहनलाल, गोपालसिंह भाटी, शंकर सुथार, इमरान बेग, रमेश पन्नू, उगम सिंह, शंभूसिंह बालावत, करणसिंह, असलम शेख, जोली सैमुअल व मधु व्यास सहित अन्य मौजूद रहे।
28 दिन बाद लगेगा दूसरा टीका
पीएमओ डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में शनिवार को टीका लगे व्यक्ति को 28 दिन के बाद टीकाकरण की दूसरी डोज का टीका लगवाना होगा। टीकाकरण के बाद व्यक्ति को कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालना अनिवार्य रूप से करना होगा। जिला अस्पताल स्थित सेंटर में शनिवार को 67, एमसीएच में 76, आहोर में 70 व सायला में 80 हैल्थ वर्कर्स को टीके लगाए गए। जिले में कुल 11 हजार 800 हैल्र्थ वर्कर्स पंजीकृत हैं। जिन्हें बेच वाइज बुलाकर पहले चरण में टीके लगाए जाएंगे।

Home / Jalore / जालोर में पहले दिन 293 हैल्थ वर्कर्स को लगाए कोरोना के टीके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो