script

बाल सभा में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

locationजालोरPublished: Oct 19, 2019 07:18:58 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan-news

बाल सभा में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

बाल सभा में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं व योजनाओं पर जानकारी दी


जालोर. जिलेभर में शनिवार को वृहद बाल सभा आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं व योजनाओं पर जानकारी दी गई।
शहर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजेंद्रनगर की ओर से मलकेश्वर मठ में बाल सभा हुई। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षा का महत्व थीम पर कार्यक्रम हुए। प्रधानाध्यापक वचनाराम राठौड़ ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एसडीएम चम्पालाल जीनगर ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की जीवनी से प्रेरणा लेने की सीख दी। विजय ओझा, कृष्ण तिवारी, सोफिया कुरैशी, भाग्यवंती परमार, प्रियंका तिवारी, बाबू खां समेत कई लोग मौजूद रहे।

नारणावास. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया नारणावास में शनिवार को बाल सभा का आयोजन धूमधाम से हुआ। राउप्रावि नया नारणावास में बाल सभा प्रभारी सुनील व्यास व शारीरिक शिक्षक रूपसिंह राठौड़ के सान्निध्य में बाल सभा का आयोजन हुआ। विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। बाल सभा में दीपिका कुमारी गोस्वामी, नर्मदा कुमारी, खुश्बू कंवर, दुर्गा कंवर, ममता कुमारी, अंकी कुमारी, नीरा कंवर, जशोदा कंवर, तरुणा गर्ग, डिम्पल, नीता कंवर, पारस कुमारी आदि ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी। बाल सभा प्रभारी सुनील व्यास ने ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों से अपने बच्चों को जोडऩे का आह्वान किया। शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ के सान्निध्य में लगातार चार वर्ष तक हैंडबॉल छात्रा खिलाडिय़ों ने जालोर जिले में नया नारणावास का नाम रोशन किया है। इस वर्ष भी नया नारणावास की दीपिका कुमारी गोस्वामी, सुशीला कुमारी, खुश्बू कंवर, ममता कुमारी व अनिता कुमारी ने जालोर हैंडबॉल टीम से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। अध्यापिका चित्रा शर्मा, खुशाल सिंह राठौड़, बगाराम परिहार, चैना राम आदि मौजूद थे। उधर राउप्रावि धवला में प्रधानाध्यापक गणपत सिंह मंडलावत के सान्निध्य में बालसभा हुई। शारीरिक शिक्षक बाबूलाल सुंदेशा, आनंद सिंह राणावत, रिधीचन्द, महेंद्र गर्ग, रेखा दवे आदि मौजूद थे।
छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
आहोर. देबावास के राउप्रावि गोलिया की ओर से शनिवार को सार्वजनिक स्थल सोनगरा मामाजी मंदिर प्रांगण में वृहद बालसभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की ओर से एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
बालसभा में ग्राम विकास अधिकारी वेलाराम, शिक्षक भैरूसिंह मीठड़ी, राजेन्द्रकुमार गुर्जर, सुमन बाला, मदन परमार, हंसाराम, सरोज सियाक, निका राठौड़, अदरोदेवी, विनोदकुमार, सीमा गिल्होत्रा समेत गणमान्य लोगों ने शिक्षा की महत्ता पर बल देते हुए छात्र-छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर सदैव आगे बढऩे की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की ओर से गीत, कविता समेत सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कवराड़ा के राउमावि में उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में वृहद बालसभा का आयोजन किया गया। इसी तरह दयालपुरा ेके आदर्श राउमावि की ओर से आम चौहटा पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में सामुदायिक बालसभा का आयोजन किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो