जालोर

बायोसा मेले में उमड़े श्रद्धालु

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जालोरSep 13, 2019 / 11:01 am

Nain Singh Rajpurohit

jalore news

आहोर(जालोर) क्षेत्र के गंगावा स्थित बायोसा माता मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी बुधवार को धूमधाम से मेला आयोजित हुआ। मेले के दौरान सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मंदिर में बायोसा माता को धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
मेले के तहत सवेरे आशाकुंवर सायरा के सान्निध्य में भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ बायोसा माता मंदिर प्रांगण से रवाना हुई। जो गांव मेें विभिन्न मार्गों से होकर पुन: मंदिर प्रांगण पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा के दौरान जहां रथों पर विराजित संत श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे थे। वहीं महिलाएं मंगल गीतों का गान कर रही थी।
युवा बैण्ड की मधुर धुनों, ढोल की थाप व थाली की झनकार पर थिरक रहे थे। शोभायात्रा के दौरान बायोसा माता की जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा के बाद दोपहर मेें भामाशाह मंछाराम गणेशाराम प्रजापत पालड़ी एम की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई। पंडित जगदीशचंद्र श्रीमाली की ओर से धार्मिक क्रियाकलाप सम्पन्न करवाया गया। मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में बायोसा माता की पूजार्चना कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महिपालसिंह देवल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहनदान चारण, सचिव कानदान, मंगलदान, दलपतदान, ईश्वरसिंह, खेताराम चौधरी, कन्हैयालाल वैष्णव, दिनेश बाजक, जयपाल बाजक, अनिल बाजक समेत बड़ी तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे।

Home / Jalore / बायोसा मेले में उमड़े श्रद्धालु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.