इस तरह का फायदा
पंप संचालक ने रोडवेज से हर माह औसत 1.25 लाख लीटर डीजल की बंपर बिक्री पर रोडवेज डिपो जालोर को प्रति लीटर 1.20 रुपए का फायदा देने की सहमति दी। इस तरह प्रतिदिन औसतन रोडवेज डिपो को एक माह में डीजल में इस खरीद में ही 1 से डेढ़ लाख रुपए का फायदा हो रहा है।
पंप संचालक ने रोडवेज से हर माह औसत 1.25 लाख लीटर डीजल की बंपर बिक्री पर रोडवेज डिपो जालोर को प्रति लीटर 1.20 रुपए का फायदा देने की सहमति दी। इस तरह प्रतिदिन औसतन रोडवेज डिपो को एक माह में डीजल में इस खरीद में ही 1 से डेढ़ लाख रुपए का फायदा हो रहा है।
मार्च में 1 लाख 28 हजार किमी सफर
मार्च 2022 की बात करें तो जालोर रोडवेज की बसों ने 6 लाख 44 हजार किमी का सफर किया। इस सफर में करीब 1 लाख 28 हजार 220 लीटर की खपत हुई। पंप चालक द्वारा 1.20 रुपए की छूट के बाद इस सफर के बावजूद रोडवेज को डीजल की खरीद में मुनाफा हुआ।
मार्च 2022 की बात करें तो जालोर रोडवेज की बसों ने 6 लाख 44 हजार किमी का सफर किया। इस सफर में करीब 1 लाख 28 हजार 220 लीटर की खपत हुई। पंप चालक द्वारा 1.20 रुपए की छूट के बाद इस सफर के बावजूद रोडवेज को डीजल की खरीद में मुनाफा हुआ।
4 हजार लीटर प्रतिदिन
जिले में रोडवेज की 57 बसों का संचालन हो रहा है। जिसमें प्रतिदिन 4 हजार से 4500 किमी का सफर ये बसें करती है। 23 मार्च से ही बाहरी पंप से ईंधन की खरीद शुरु हुई है।
जिले में रोडवेज की 57 बसों का संचालन हो रहा है। जिसमें प्रतिदिन 4 हजार से 4500 किमी का सफर ये बसें करती है। 23 मार्च से ही बाहरी पंप से ईंधन की खरीद शुरु हुई है।
इस तरह के अंतर ने बढ़ाई परेशानी
रोडवेज को फरवरी माह में 86 रुपए और मार्च माह में 90 रुपए में ईंधन मिल रहा था। 23 मार्च को ये दाम 93.24 रुपए प्रति लीटर थे और दाम बढऩे का सिलसिला लगातार जारी है।
रोडवेज को फरवरी माह में 86 रुपए और मार्च माह में 90 रुपए में ईंधन मिल रहा था। 23 मार्च को ये दाम 93.24 रुपए प्रति लीटर थे और दाम बढऩे का सिलसिला लगातार जारी है।
अभी 101.79 रुपए लीटर
बुधवार की बात करें तो डीजल के दाम 101.79 रुपए लीटर है। इसके बावजूद रोडवेज को छूट के बाद 100.59 रुपए प्रति लीटर से यह डीजल मुहैया हो रहा है। सीधे तौर पर रोडवेज को महंगे ईंधन के बावजूद प्रतिदिन रोडवेज के लिए ये दाम राहत भरे हैं।
बुधवार की बात करें तो डीजल के दाम 101.79 रुपए लीटर है। इसके बावजूद रोडवेज को छूट के बाद 100.59 रुपए प्रति लीटर से यह डीजल मुहैया हो रहा है। सीधे तौर पर रोडवेज को महंगे ईंधन के बावजूद प्रतिदिन रोडवेज के लिए ये दाम राहत भरे हैं।
फैक्ट फाइल
57 रोडवेज बसों का संचालन
6 लाख 44 हजार किमी मार्च में बसें चली
1 लाख 28 हजार 220 लीटर प्रति माह खपत
4 हजार से अधिक ईंधन प्रतिदिन आ रहा उपयोग
इनका कहना
वर्तमान में निर्धारित बाहरी पंप से ईंधन की खरीद हो रही है। ईंधन खरीद में रोडवेज को 1.20 रुपए प्रति लीटर की छूट संबंधित पंप से दी जा रही है। बढ़ते दाम के बीच यह थोड़ा राहत भरा है।
57 रोडवेज बसों का संचालन
6 लाख 44 हजार किमी मार्च में बसें चली
1 लाख 28 हजार 220 लीटर प्रति माह खपत
4 हजार से अधिक ईंधन प्रतिदिन आ रहा उपयोग
इनका कहना
वर्तमान में निर्धारित बाहरी पंप से ईंधन की खरीद हो रही है। ईंधन खरीद में रोडवेज को 1.20 रुपए प्रति लीटर की छूट संबंधित पंप से दी जा रही है। बढ़ते दाम के बीच यह थोड़ा राहत भरा है।
- ओम लीलावत, प्रबंधक, वित्त, जालोर आगार