scriptDirect train from Jalore to Haridwar for first time time table | खुशखबरी : पहली बार जालोर से हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन,इन स्टेशनों पर ठहराव, जानें टाइम टेबल | Patrika News

खुशखबरी : पहली बार जालोर से हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन,इन स्टेशनों पर ठहराव, जानें टाइम टेबल

locationजालोरPublished: Aug 31, 2023 02:28:07 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Good News : मीटर गेज से ब्रॉडगेज में 14 साल पूर्व तब्दील हुए समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से हरिद्वार के लिए अब सीधी ट्रेन चलेगी। इस रेल खंड के 94 साल के इतिहास में पहला मौका होगा, जिसमें हरिद्वार के लिए कोई सीधी ट्रेन के जरिए स्थानीय लोग यात्रा कर सकेंगे।

Direct train from Jalore to Haridwar for first time time table

Good News : जालोर। मीटर गेज से ब्रॉडगेज में 14 साल पूर्व तब्दील हुए समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से हरिद्वार के लिए अब सीधी ट्रेन चलेगी। इस रेल खंड के 94 साल के इतिहास में पहला मौका होगा, जिसमें हरिद्वार के लिए कोई सीधी ट्रेन के जरिए स्थानीय लोग यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति देते हुए 28 अगस्त को पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार यह ट्रेन भावनगर से प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.