जालोरPublished: Aug 31, 2023 02:28:07 pm
Kamlesh Sharma
Good News : मीटर गेज से ब्रॉडगेज में 14 साल पूर्व तब्दील हुए समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से हरिद्वार के लिए अब सीधी ट्रेन चलेगी। इस रेल खंड के 94 साल के इतिहास में पहला मौका होगा, जिसमें हरिद्वार के लिए कोई सीधी ट्रेन के जरिए स्थानीय लोग यात्रा कर सकेंगे।
Good News : जालोर। मीटर गेज से ब्रॉडगेज में 14 साल पूर्व तब्दील हुए समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से हरिद्वार के लिए अब सीधी ट्रेन चलेगी। इस रेल खंड के 94 साल के इतिहास में पहला मौका होगा, जिसमें हरिद्वार के लिए कोई सीधी ट्रेन के जरिए स्थानीय लोग यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति देते हुए 28 अगस्त को पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार यह ट्रेन भावनगर से प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी।