script

खुशियों में खलल, आग में शादी का सामान जला

locationजालोरPublished: Feb 25, 2020 11:12:50 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

दो बेटियां की शादी से तीन दिन पहले लगी दो कच्चे मकानों में भीषण आगए आभूषण, शादी के लिए लाया गया किराना का सामान, कपड़े जलकर राख

दो बेटियां की शादी से तीन दिन पहले लगी दो कच्चे मकानों में भीषण आगए आभूषण, शादी के लिए लाया गया किराना का सामान, कपड़े जलकर राख

दो बेटियां की शादी से तीन दिन पहले लगी दो कच्चे मकानों में भीषण आगए आभूषण, शादी के लिए लाया गया किराना का सामान, कपड़े जलकर राख

रानीवाड़ा. रानीवाड़ा खुर्द ग्राम पंचायत के सांयजी की बेरी के पास स्थित कृषि कुएं पर सोमवार को अज्ञात कारणों से दो कच्चे मकानों में आग लगने से घरेलू सामान जल गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जोरसिंह परिहार के दो बेटियों की 27 फरवरी को शादी थी। परिवार वाले बड़े भाई जबर सिंह के घर समारोह को लेकर गए हुए थे। इस बीच अज्ञात कारणों से जोरसिंह परिहार के कृषि कुएं पर बने दो कच्चे मकानों में आग लग गई। जिसमें कच्चे मकान में रखे घर का सामान, अनाज, जेवर, नकदी व शादी के लिए लाया हुआ किराणा का सामान जल गया। भीषण आग में बेटियों की शादी के लिए बनाई गई ज्वैलरी पूरी तरह से पिघल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल के पानी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल के करीब ही बाड़े में 10 भैंसे बंधी हुई थी। हालांकि उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना के बाद भू-अभिलेख निरीक्षक बगदाराम, रानीवाड़ा खुर्द पटवारी लीला देवी, वरधाराम सुथार, ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा, पूर्व सरपंच राजू सिंह परिहार, जीतू सिंह देवड़ा, फतेह सिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे।
सदमे से तीन बेहोश
कच्चे मकानों में लगी भीषण आग को देखकर परिवार के तीन सदस्य ऊगम कंवर, फूलसिंह व सोहन कंवर बेहोश हो गए। ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया।
जमीन एवं वाहनों के जले कागजात
कच्चे मकान में रखे जमीन के सभी कागजात, वाहनों के आरसी एवं परिवार के सभी सदस्यों के डॉक्यूमेंट, बैंकों की पासबुक भीषण आग की चपेट में आने से जल गई।

ट्रेंडिंग वीडियो