scriptक्वालिटी ऐश्योरेंस में जिला अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित | District Hospital honored nationally in Quality Assurance | Patrika News

क्वालिटी ऐश्योरेंस में जिला अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

locationजालोरPublished: Oct 13, 2019 05:08:21 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan-news

क्वालिटी ऐश्योरेंस में जिला अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

क्वालिटी ऐश्योरेंस में जिला अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

क्वालिटी ऐश्योरेंस एवं कायाकल्प के तहत जालोर को मिला सम्मान


जालोर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन क्वालिटी ऐश्योरेंस एवं कायाकल्प के तहत जिला अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी. शर्मा व उनकी टीम को दिल्ली में पुरस्कार दिया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन क्वालिटी ऐश्योरेंस एवं कायाकल्प के तहत पूर्व में जिला अस्पताल को उत्कृष्ट चिकित्सा व्यवस्था एवं रख-रखाव के लिए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान मिला था। स्वच्छ शौचालय, रख-रखाव, स्वच्छता, हाईजिन प्रमोशन, बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, वार्ड लैब, ऑपरेशन थिएटर में चिकित्सकीय तथा नर्सिंग की उत्तम गुणवत्तायुक्त सेवाओं के मददेनजर राष्ट्रीय स्तरीय कमेटी की ओर से मॉनिटरिंग कर रैंकिंग के आधार पर जालोर को पुरस्कार दिया गया।

कॉलेज में छात्रहित के मुद्दों पर विचार-विमर्श
जालोर. वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को कॉलेज समुदाय सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम अधिकारी अर्जुनसिंह उज्ज्वल की ओर से महाविद्यालय में होने वाली विविध शैक्षिक तथा सहशैक्षिक गतिविधियां एनएसएस, एनसीसी, गल्र्स मेंटरिंग सेल, ई-क्लास, सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। महाविद्यालय विकास के लिए अभिभावकों की ओर से सुझाव रखे गए। प्राचार्य डॉ. एमएल. जागिंड़ ने सुझावों पर क्रियान्विति करने का भरोसा दिलाया। लॉयनेस क्लब की ओर से दिव्यांग छात्रों के हित में व्हील चेयर भेंट की गई। सेनेटरी पेड वेडिंग मशीन देने की भी घोषणा की। संचालन सहायक आचार्य राजेन्द्र कुमार सुथार ने किया। छात्रसंघ अध्यक्ष रामसिंह कुण्डल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सहायक आचार्य मनीष अखावत, कृष्णा देवल, डॉ. बंशीलाल, डॉ. समय सिंह मीणा, रविन्द्र कुमार, रीनू कुमारी, सुभाष विश्नोई, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, लक्ष्मी देवी नंदा, लॉयनेस क्लब क्षेत्रीय अध्यक्ष कुसुम बंसल, अध्यक्ष शकुन्तला मूदंडा समेत कई लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो