scriptजिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में कब्जाया स्वर्ण व रजत | District level Vushu Copitition | Patrika News

जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में कब्जाया स्वर्ण व रजत

locationजालोरPublished: Oct 23, 2018 11:43:55 am

जिला स्तरीय सब जूनियर व जूनियर वुशू प्रतियोगिता

Vushu compitition

जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में कब्जाया स्वर्ण व रजत

जालोर. आर्य वीर दल व जिला वुशू संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय सब जूनियर व जूनियर वुशू प्रतियोगिता हुई।इसमें खिलाडिय़ों ने उत्साह से भाग लिया। समापन समारोह में एबीइइओ चंद्रकांत रामावत का मुख्य आतिथ्य व जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद हारून की अध्यक्षता रही।
जिला वुशू संघ सचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में 74 पुरुष व 40 महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। परिणाम सब जूनियर पुरुषवर्ग 20 किलो भारवर्ग में उत्कर्ष मिश्रा ने गोल्ड, 24 किलो भारवर्ग में आयुष गुप्ता, जितेंद्र, 28 किलो भारवर्ग में अंकित, तेजपाल, 32 किलो भारवर्ग में ध्रुव परमार, सुल्तान, 36 किलो भारवर्ग में सुमित सोनी, आदित्य, 39 किलो भारवर्ग में अंकित सिंह, खुश, 42 किलो भारवर्ग में युवराज सिंह, निश्चय, 45 किलो भारवर्ग में देवेंद्र सिंह, जैनम चौधरी व 48 किलो भारवर्ग में कुंदन नाथ, दीक्षित ने क्रमश: गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सब जूनियर महिला वर्ग 20 किलो वजनवर्ग में वंशिका ने गोल्ड मेडल, 24 किलो वजनवर्ग मे इषिता, काजल मिश्रा, 28 किलो वजनवर्ग में विधी सोनी, रितिशा, 32 किलो वजनवर्ग में सुमित्रा, हिमानी, 36 किलो वजनवर्ग में द्वीप सोलंकी, निविका, 39 किलो वजनवर्ग में अर्पिता, सोनम, 42 किलो वजनवर्ग में कौशिकी सिंह, छवि चौधरी, 45किलो वजनवर्ग में नंदिनी, हर्षिता व 48 किलो वजनवर्ग में नंदिनी व कुसुम ने क्रमश: गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जूनियर पुरुष वर्ग 45 किलो वजनवर्ग में आसकंद मिश्रा, 48 किलो वजनवर्ग में विजेश कुमार, 56 किलो वजनवर्ग में इंद्र सिंह व 6 5 किलो वजनवर्ग में जहीर खान ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय खेल हस्ती दलपतसिंह आर्य, आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संचालक प्रशांत सिंह व विनोद आर्य ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक भारवर्ग के विजेता खिलाड़ी 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक जोधपुर में होने वाली 12वीं राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में प्लेटफार्म जज पुष्पेंद्र परमार व साइड लाइन जजिंग का कार्य जगदीश कुमार, दिनेश पालीवाल, कूपाराम आर्य, प्रीतम सिंह राठौड़, मोहम्मद तौसीफ कुरैशी व चिंकु देवी ने किया। अम्बिका प्रसाद तिवारी, पूर्व पार्षद छगन नाथ, राकेश सोनी, व्यवसायी जीवाराम, भावना गोयल, हितेश, भागली सिंधलान के प्रधानाचार्य रघुनाथ सिंह, दिनेश चौधरी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो