जो विभाग नहीं कर पाया, वो इस स्कूल के लिए दानदाताओं ने किया
www.patrika.com/rajasthan-news

नारणावास. क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में दानदाताओं ने सहयोग कर बिजली कनेक्शन के लिए करीब डेढ़ लाख की राशि इक_ा किए हैं। प्रधानाध्यापक केशव मीणा ने बताया कि आकोली पीईईओ क्षेत्र से पांच किमी दूर मोगल्डा बांध के पास भील बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बिजली का कनेक्शन नहीं होने से विद्यालय प्रशासन व बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी। इस विद्यालय में अधिकतर भील जाति के बच्चे पढऩे आते हैं। स्कूल में 6 वर्ष पहले भवन का निर्माण हुआ था, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण गर्मियों मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कनेक्शन के लिए भारी भरकम डिमांड राशि किसी एक दानदाता के लिए वहन करना काफी मुश्किल था। इसी स्कूल में लगे पंचायत सहायक पूरणसिंह काबावत आकोली को इस बारे में अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने उन्होंने वॉट्सएप पर बनाए एक युवाओं के गु्रप में यह समस्या रखी। जिसके बाद ग्रुप से जुड़े युवाओं ने कुछ समय में ही 1 लाख 36 हजार एक सौ रुपए की सहयोग राशि इकट्ठा की। बाद में 1 लाख 283 रूपए की डिमांड राशि विद्यालय को सुपुर्द की गई और यह राशि डिस्कॉम में जमा कराई गई। शेष राशि से स्कूल में बिजली फिटिंग का कार्य करवाया जा रहा है। ताकि गर्मी के समय में पंखे चल सके। इस कार्य के लिए युवा दानदाताओं और स्कूल में कार्यरत पंचायत सहायक काबावत का मोगल्डा ढाणी स्कूल के बच्चों के अभिभावक, प्रधानाध्यापक मीणा व प्रिंसिपल निर्मल कुमार परिहार समेत ग्रामीणों ने आभार जताया।
अब पाइए अपने शहर ( Jalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज