scriptयहां क्षमता से दुगुने जोड़ दिए कनेक्शन, इसलिए हो रही ऐसी हालत | Double connection on single transformer in Rampua Badgao | Patrika News

यहां क्षमता से दुगुने जोड़ दिए कनेक्शन, इसलिए हो रही ऐसी हालत

locationजालोरPublished: Sep 01, 2019 10:48:35 am

www.patrika.com/rajasthan-news

सिंगल फेज ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड के चलते बार-बार हो रहे फॉल्ट

सिंगल फेज ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड के चलते बार-बार हो रहे फॉल्ट

बडग़ांव. निकटवर्ती रामपुरा स्थित 33 केवी जीएसएस के सामने डिस्कॉम की ओर से सड़क किनारे लगाए गए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड के चलते बार-बार फॉल्ट हो रहे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं के घरों में लगे विद्युत उपकरण जल रहे हैं। जानकारी के अनुसार रामपुरा गांव में 33 केवी जीएसएस होने के बावजूद पूरे गांव के कनेक्शन आज भी सिंगल फेज ट्रंासफार्मर से जुड़े हुए हैं। डिस्कॉम अधिकारियों की ओर से यहां अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने के कारण आए ट्रांसफार्मर की केबल जलने से अक्सर बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशाानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने डिस्कॉम अधिकारियों से कई बार अलग से बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं की गई है। रामपुरा निवासी पूजाराम सुथार ने बताया कि एक ट्रांसफॉर्मर पर सिंगल फेज के 30 से ज्यादा बिजली कनेक्शन नहीं किए जा सकते, लेकिन एक ट्रांसफार्मर पर 70 से अधिक बिजली कनेक्शन कर रखे हैं। जिससे आए दिन ट्रंासफार्मर जलने से बिजली गुल हो जाती है। ग्रामीण लालाराम चौधरी ने बताया कि इस संबंध में डिस्कॉम अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया गया। इसके बावजूद अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा रहा है। कई बार अधिक लोड के चलते केबल में फॉल्ट होने के कारण लोगों के घरेलू उपकरण भी जल रहे हैं। अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में डिस्कॉम के प्रति रोष है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो